उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परमहंस आचार्य बोले, 'भारत हिन्दू राष्ट्र न घोषित हुआ तो लेंगे जल समाधि'

अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगत गुरू परमहंस आचार्य ने कहा कि यदि 2 अक्टूबर 2021 तक भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं होता है तो वह गांधी जयंती वाले दिन अयोध्या स्थित सरयू नदी में जल समाधि ले ले लेंगे. यह दावा परमहंस आचार्य ने मंगलवार को ब्राह्मण संरक्षण सेवा फाउंडेशन की ओर से प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में किया.

परमहंस आचार्य.
परमहंस आचार्य.

By

Published : Aug 11, 2021, 2:19 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 5:38 AM IST

लखनऊ: अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगत गुरू परमहंस आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है. परमहंस ने कहा कि यदि 2 अक्टूबर 2021 तक भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं होता है तो वह गांधी जयंती वाले दिन अयोध्या स्थित सरयू नदी में जल समाधि ले ले लेंगे. यह दावा परमहंस आचार्य ने मंगलवार को ब्राह्मण संरक्षण सेवा फाउंडेशन की ओर से प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में किया.

इस दौरान आचार्य ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की. फाउंडेशन के अध्यक्ष बिन्दुसार पांडेय ने सरकार से परमहंस आचार्य की मांग पर गंभीरता से चिंतन करने की मांग की है. बिन्दुसार पांडेय ने कहा कि उनके फाउंडेशन के पदाधिकारी भी परमहंस आचार्य के साथ सरयू में जल समाधि लेंगे.

पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही निर्दोष ब्राह्मणों की हत्या से प्रदेश का ब्राह्मण समाज स्वयं को अत्यंत भयभीत एवं असुरक्षित महसूस कर रहा है. ब्राह्मणों के साथ सत्ता में बैठी सरकार असंवैधानिक व्यवहार कर रही है. खुशी दुबे की रिहाई की मांग करते हुए बिंदुसार पांडेय ने बीजेपी सरकार पर अयोध्या में हो रहे श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण का श्रेय लूटने का आरोप भी लगाया.


बिंदुसार पांडेय ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से हरदोई के संडीला विधानसभा में भगवान परशुराम के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. वहीं, 20 अगस्त को भगवान परशुराम के मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा. प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रचारक उमेश शुक्ला ने फाउंडेशन की मांगों का स्वागत किया. उन्होंने समस्त पार्टियों से गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने, जातिगत आरक्षण समाप्त करने, निर्दोष ब्राह्मणों की हत्या की सीबीआई जांच की मांग, गरीब भूमिहार ब्राह्मणों को जमीन दान में देने का अनुरोध किया. संगठन सचिव प्रमोद त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी सरकार को आगामी विधानसभा के चुनावों में ब्राह्मïण समाज मुंहतोड़ जवाब देगा. प्रेसवार्ता में राम मिश्रा, विनोद पांडेय, योगेंद्र त्रिपाठी, वीरेंद्र मणि तिवारी, विनोद शुक्ला समेत अन्य लोग शामिल रहे.

इसे भी पढे़ं-सरयू किनारे लगाई जाएगी राममंदिर आंदोलन के पुरोधा स्वर्गीय परमहंस रामचंद्र दास की प्रतिमा: डॉ रामविलास दास वेदांती

Last Updated : Aug 11, 2021, 5:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details