उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री भर रहे पराग को पुनर्जीवित करने का दम, बावजूद लगातार बंद हो रहे बूथ - गोरखपुर में पराग का दुग्ध प्लांट

लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में पराग की स्थिति बेहतर होने के बजाय बदतर होती जा रही है. इसके चलते पराग कंपनी से जुड़े लोग भी दूरी बनाते जा रहे हैं और निजी कंपनियों की शरण में जा रहे हैं. देखिए लखनऊ में बंद पड़े पराग बूथों पर ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2023, 12:56 PM IST

यूपी में पराग दूध प्लांट पर संकट. देखें खबर

लखनऊ : एक तरफ उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री लगातार सरकारी कंपनी पराग को पुनर्जीवित करने का दम भर रहे हैं. दूसरी तरफ लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में घाटे के चलते पराग बूथ, डेयरियां और प्लांट लगातार बंद होते जा रहे हैं. लखनऊ में ही जहां-जहां पराग बूथ खुले थे वहां पर अब या तो पराग के प्रोडक्ट के अलावा अन्य सभी प्रोडक्ट बेच कर लोग इन बूथों को चला रहे हैं या फिर घाटे के चलते इन्हें बंद ही कर दिया है. पराग के स्थान पर अमूल, ज्ञान और नमस्ते इंडिया को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. लगातार बंद होते जा रहे पराग बूथ और प्लांट को लेकर विपक्षी दल सरकार को घेर भी रहे हैं. विधानसभा सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था.

यूपी में बंद हो रहे पराग बूथ.
यूपी में बंद हो रहे पराग बूथ.
यूपी में बंद हो रहे पराग बूथ.
यूपी में बंद हो रहे पराग बूथ.

पराग की गिरती स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तमाम स्थानों पर प्लांट बंद हो गए हैं. जिनमें कन्नौज में कॉऊ प्लांट और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में पराग का डेयरी प्लांट शामिल है. उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह कह रहे हैं कि पराग की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. पराग को हर हाल में पुनर्जीवित करना है, लेकिन गंभीर सवाल यह है कि जब यूपी के मुखिया के गृह क्षेत्र में ही डेयरी प्लांट बंद हो रहा है तो किसी अन्य स्थान के बारे में क्या ही कहा जा सकता है. लखनऊ के तमाम स्थानों पर पराग बूथ बंद हो चुके हैं या बंदी की कगार पर है. इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि पराग बूथ संचालकों को उतनी मात्रा में दूध या अन्य प्रोडक्ट ही उपलब्ध नहीं हो पाते हैं जितने की खपत होती है. ऐसे में ग्राहक जब बूथ से लौट जाते हैं तो दोबारा उनकी वापसी नहीं होती. जिससे पराग बूथ संचालकों को काफी घाटा हो रहा है. लिहाजा, घाटे से बचने के लिए वह पराग बूथ को बंद करने में ही अपना फायदा समझने लगे हैं.

यूपी में पराग दूध प्लांट पर संकट.
यूपी में पराग दूध प्लांट पर संकट.



लखनऊ की बात की जाए तो कभी जो वजीर हसन रोड पर पराग की बड़ी फैक्ट्री हुआ करती थी वह आज स्टोर में तब्दील हो चुकी है. कभी इस तरफ जाने वाली सड़क पर पराग के प्रोडक्ट की गाड़ियों को लेकर जो जाम लगता था. अब उस रोड पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है यहां तक कि पराग के स्टोर में भी दूर दूर तक कोई नजर नहीं आता है. यहां पर पराग स्टोर संचालक से बात की गई तो उनका कहना है कि पराग का दूध और अन्य प्रोडक्ट शुद्ध होते हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट पर मार्जिन अन्य निजी कंपनियों के दुग्ध प्रोडक्ट्स के मुकाबले कम होता है. यही वजह है कि लोग पराग से दूरी बना रहे हैं. उनका कहना है कि पराग के प्रोडक्ट अन्य सभी प्रोडक्ट से सस्ते भी हैं, लेकिन जब मार्जिन नहीं आ रहा है तो लोग बंद करने के लिए मजबूर हो रहे हैं.







यह भी पढ़ें : Cyber Fraud : साइबर जालसाजों के दो सवाल आपको कर सकते हैं कंगाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details