उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में परेड निकालकर दिया एकता का संदेश - ज्वाइंट कमिश्नर ने कर्मचारियों को किया सम्मानित

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर लखनऊ पुलिस ने 1090 चौराहे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने वाले स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम पुलिस और विभाग सहित तमाम सरकारी विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया.

लखनऊ में परेड निकालती सैन्य टुकड़ी.
लखनऊ में परेड निकालती सैन्य टुकड़ी.

By

Published : Oct 31, 2020, 7:59 PM IST

लखनऊः राजधानी में शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. इस दौरान 12 सैन्य टुकड़ियों ने परेड कर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजली दी. कार्यक्रम में जॉइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा ने कोरोना संक्रमण को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने वाले स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पुलिस और अन्य विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया.

12 विभागों के जवानों ने दी श्रद्धांजली
1090 चौराहे आयोजित कार्यक्रम के दौरान एकता का संदेश देने के लिए आइटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, नागरिक पुलिस सहित पुलिस विभाग की 12 सैन्य टुकड़ी ने परेड का आयोजन कर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजली दी. परेड के साथ बैंड का आयोजन भी किया गया. इस दौरान जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा सहित डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा डीसीपी ईस्ट चारू निगम, डीसीपी ट्रैफिक सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

एकता का संदेश देने के लिए लखनऊ पुलिस का प्रयास
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने कहा कि कोरोना काल में सभी को एक साथ मिलजुल कर काम करना चाहिए. इसी कड़ी में एकता का संदेश देने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लाकडाउन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले स्वास्थ्य कर्मी व लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने वाले नगर निगम के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है. इन कर्मचारियों को सम्मानित करके पुलिस विभाग अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details