लखनऊ : पारा थाना क्षेत्र के जलालपुर कुटी राजाजीपुरम में पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की गला रेत कर हत्या करने की कोशिश (attempted murder by slitting his throat) की थी. अस्पताल से वापस आने के बाद युवक ने पत्नी रुचि औऱ उसके प्रेमी अर्पित राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में रविवार को पुलिस ने आरोपी अर्पित को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया जबकि पत्नी रुचि अभी भी फ़रार है.
सुरेंद्र कुमार निवासी जलालपुर कुटी राजाजीपुरम के अनुसार 19 अक्टूबर की शाम जब वह घर पर सो रहा था तभी पत्नी रुचि और उसका प्रेमी अर्पित राजपूत निवासी जलालपुर थाना पारा ने मिलकर चाकू से मेरा गला रेत दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों भाग गए. इसके पहले मेरी पत्नी मुझे कई दिनों से खाने में नशे की गोली दे रही थी. इस कारण मुझे कुछ पता नहीं चला. पड़ोसियों को जानकारी होने पर उन्होंने मुझे अस्पताल पहुंचाया. जहां मेरी जान बच गई. जानकारी की तो पता चला कि पत्नी और अर्पित का प्रेम प्रसंग है. इसीलिए इन दोनों ने मिलकर मुझे जान से मारने की साजिश रची थी.