लखनऊ: पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इससे केजीएमयू समेत कई कॉलेजों के छात्रों को राहत मिली. बता दें कि इससे पहले दो बार परीक्षा टाली जा चुकी है. उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा 11 से 16 अक्टूबर तक है. इससे पहले दो बार परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद रद्द कर दी गई थी. परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक है.
पैरामेडिकल डिप्लोमा प्रशिक्षण की परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों को ऑनलाइन माध्यम से भेजे जाएंगे. परीक्षा केंद्र प्रभारी परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकेंगे. इस व्यवस्था से नकल पर रोक लगेगी तथा गोपनीयता बनी रहेगी.
केजीएमयू में आयुष्मान मरीजों को राहत मिलेगी यहां विभागवार आयुष्मान मित्र रखे जाएंगे. केजीएमयू में 4500 बेड हैं. यहां से 70 से अधिक विभाग हैं. इसमें करीब 35 विभागों में मरीजों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है. केजीएमयू में करीब 7000 गरीब मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज मुहैया कराया जा चुका है.
पैरा मेडिकल डिप्लोमा कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 11 से 16 अक्टूबर तक होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने पैरा मेडिकल डिप्लोमा कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा 11 से 16 अक्टूबर तक है. इससे पहले दो बार परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद रद्द कर दी गई थी. परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक है.
पैरा मेडिकल डिप्लोमा कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम जारी