उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी पर पप्पू यादव के विवादित बोल, कहा-जी चाहता है सीना तोड़ दूं

सत्याग्रह सभा के दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि अब तो मुझे खुद के बिहारी होने पर दुख और शर्म आ रही है. सभा में पप्पू यादव ने कन्हैया स्टाइल में आजादी के नारे भी खूब लगाए. सत्याग्रह में शामिल सभी विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता और आम लोगों ने इसका समर्थन भी किया.

etv bharat
योगी आदित्यनाथ को लेकर पप्पू यादव के विवादित बोल.

By

Published : Jan 13, 2020, 8:59 AM IST

समस्तीपुर/लखनऊ:जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर विवादित बयान दिया है. सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध के दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि जी चाहता है कि मैं उनका सीना तोड़ दूं.

पप्पू यादव, जाप संरक्षक.

पप्पू यादव का विवादित बयान
दरअसल, सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में समस्तीपुर में 10 जनवरी से चल रहे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह में शामिल होने जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे थे. यहां उन्होंने सत्याग्रह सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री संविधान की शपथ लेने के बाद भी अल्पसंख्यकों के साथ ज्यादती कर रहे हैं, इस पर जी चाहता है कि मैं उनका सीना तोड़ दूं.

अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शामिल हुए पप्पू यादव.

नीतीश और लालू पर साधा निशाना
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अब तो देश में अत्याचार की कोई सीमा ही नहीं है. आज जेएनयू और जामिया में छात्रों पर आसानी से हमला कर दिया जाता है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि इन सब पर नीतीश और लालू यादव समेत बिहार के किसी भी बड़े नेता या बिहारी छात्र इनके समर्थन में खुलकर आगे नहीं आते हैं.'

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कैबिनेट बैठक आज, नोएडा को मिल सकता है पुलिस कमिश्नर

'बिहारी होने पर दुख और शर्म'
सत्याग्रह सभा के दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि अब तो मुझे खुद के बिहारी होने पर दुख और शर्म आ रही है. सभा में पप्पू यादव ने कन्हैया स्टाइल में आजादी के नारे भी खूब लगाए. सत्याग्रह में शामिल सभी विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता और आम लोगों ने इसका समर्थन भी दिया.

सत्याग्रह के दौरान लगाए गए पोस्टर.

3 दिनों से जारी है अनिश्चितकालीन सत्याग्रह
गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों समस्तीपुर में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन चल रहा है. पप्पू यादव ने सत्याग्रह कर रहे लोगों को मजबूती से आंदोलन करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि उनका समर्थन लोगों के साथ है. इस बारे में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से बात करने का भरोसा भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details