उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पप्पू यादव के बिगड़े बोल, CM योगी आदित्यनाथ पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

जामिया में छात्रों और नागरिकों के सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में पूर्व सांसद पप्पू यादव शामिल हुए. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए यूपी सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

etv bharat
पप्पू यादव ने CM योगी आदित्यनाथ को बताया आदमखोर.

By

Published : Jan 2, 2020, 2:04 PM IST

नई दिल्ली: जामिया में छात्रों और नागरिकों ने सीएए और एनआरसी का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें पूर्व सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए. उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर एक्ट का विरोध करते हुए निशाना साधा और विपक्ष को एकजुट होने की अपील की है.

पप्पू यादव ने CM योगी आदित्यनाथ को बताया आदमखोर.

'मौजूदा सरकार से एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है'

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंसानियत का कत्लेआम हो रहा है. उत्तर प्रदेश लोकतंत्र और मानवता के लिए खतरा बन चुका है. वहां आदमखोर की सरकार है. वहां लोगों की जाति - धर्म पूछ कर मारा जा रहा है.


उन्होंने सभी विपक्षी नेताओं से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से यूपी में हालात हैं, हम सबको एकजुट होकर यूपी की सरकार के खिलाफ लड़ने और मरने की जरूरत है. क्योंकि अब इस मुल्क को बचाने की जरूरत है.

सीएम योगी आदित्यनाथ को कहा आदमखोर

पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लुंगी और गंजी की बात करते हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड लोगों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि अगर अंसारी जीता तो मंदिर नहीं बनेगा. लेकिन इस पर चुनाव आयोग कुछ नहीं बोलता और न ही कोई कार्रवाई करता है. साथ ही कहा कि गुरुद्वारा, मस्जिद और गिरजाघर यह मेरी संस्कृति है. यह लोग मंदिर और मस्जिद के नाम पर लोगों में बांटने की भावना डाल रहे हैं.

'संविधान को बचाना होगा'

पप्पू यादव ने कहा कि अब वक्त आ गया है संविधान को बचाने की और उसके लिए अगर हम लोगों को कुर्बानी भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश शांति चाहता है, भूखमरी, बेरोजगारी और महंगाई से आजादी चाहता है न कि सीएए और एनआरसी की उसे जरूरत है. इस देश में जाति और धर्म के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए क्योंकि मुसलमान - दलित सभी मेरा खून हैं.

'यह सरकार भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहती है'

छात्रों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार इस देश में बंटवारा चाहती है और यह लोग भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने पर तुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश में दो दिन पहले जो व्यक्ति नफरत की बात करता है उसे सरकार चीफ ऑफ डिफेंस के पद से नवाज देती है.

इसे भी पढ़ें-CAA से देश की एकता और अखंडता को है खतरा: प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details