उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्री राम चंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में PCA ने SCC को दी करारी शिकस्त - Dhruv Cricket Academy

राजधानी लखनऊ में चल रहे चौथे श्री राम चंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में पैंथर क्रिकेट अकादमी ने स्टैंडर्ड क्रिकेट क्लब को करारी शिकस्त दी. वहीं लखनऊ के अखिलेश दास स्टेडियम में कूहू स्पोर्ट्स और ध्रुव क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया 16वीं टिम्बर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच टाई रहा.

मैन ऑफ द मैच सार्थक दीक्षित पैंथर क्रिकेट अकादमी
मैन ऑफ द मैच सार्थक दीक्षित पैंथर क्रिकेट अकादमी

By

Published : Mar 23, 2021, 7:27 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में चल रहे चौथे श्री राम चंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में पैंथर क्रिकेट अकादमी नें स्टैंडर्ड क्रिकेट क्लब को चार विकेट से करारी शिकस्त दी. आरबीटी स्टेडियम में हुए इस मैच में पैंथर अकादमी की जीत में सार्थक दीक्षित ने चार विकेट चटकाए तो रोशन केसरवानी ने नाबाद 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.


स्टैंडर्ड क्लब ने जीता टॉस
आरबीटी स्टेडियम पर स्टैंडर्ड क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 181 रन पर सिमट गयी. अनिकेत सिंह (58 रन) और राजेंद्र यादव (28 रन) ने पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. इसके बाद मो. इमरान ने 23 रन और आदित्य राजपूत ने 28 रन का योगदान दिया.

पैंथर अकादमी से सार्थक दीक्षित ने 8 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट झटके. वहीं एस. उमर वारिस ने 8 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि ऋषभ शर्मा ने 8 ओवर में दो मेडन के साथ 29 रन देकर दो विकेट लिए.

पैंथर क्रिकेट अकादमी नें स्टैंडर्ड क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराया

जवाब में पैंथर क्रिकेट अकादमी ने 36.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. सूरज पटेल (13 रन) और सम्राट दीक्षित (17 रन) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की. इसके बाद रोशन केसरवानी ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 98 गेंदों पर 10 चौके से नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेली.

इसके बाद जीत में विकास सिन्हा ने 19 रन, सार्थक दीक्षित ने 13 रन और ऋषभ शर्मा ने नाबाद 19 रन की पारी खेलकर योगदान दिया. स्टैंडर्ड क्लब से आयुष रस्तोगी ने 8 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा सौरभ कुमार और प्रांजल श्रीवास्तव को एक-एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच सार्थक दीक्षित चुने गए.


16वीं टिम्बर ट्रॉफी: कूहू स्पोर्ट्स और ध्रुव क्रिकेट अकादमी का मैच टाई

वहीं राजधानी लखनऊ के अखिलेश दास स्टेडियम में कूहू स्पोर्ट्स और ध्रुव क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया 16वीं टिम्बर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच टाई रहा. इस मैच में कूहू स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकासान पर 243 रन बनाए.

कूहू स्पोर्ट्स की तरफ से दीपक कुमार (42 रन, 56 गेंद, 3 चौके, 1 छक्के) के बाद आनंद श्रीवास्तव (67 रन, 73 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) व आदित्य पी. सिंह (70 रन, 55 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के) ने शानदार पारियां खेलीं. ध्रुव क्रिकेट अकादमी से अंश यादव को 3 और मिलन यादव को 2 विकेट मिले.

जवाब में ध्रुव क्रिकेट अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 243 रन पर आल आउट हो गयी. अभिषेक कौशल (66 रन, 68 गेंद, 5 चौके, 1 छक्के) के अर्धशतक के बाद अंश यादव (41 रन, 52 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) ने भी उम्दा पारी खेली. इसके अलावा अविरल कनौजिया के 31 रन के बाद, निखिल गुप्ता ने 23 व अली इमाम ने 21 रन जोड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details