उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिताजी को तेजस जेट उड़ान को बधाई, देश के जवानों का इससे बढ़ेगा हौसला : पंकज सिंह - up news

उत्तर प्रदेश के नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने रक्षा मंत्री की तेजस में उड़ान सफल होने पर कहा कि यह देश के पहले रक्षा मंत्री हैं जिन्होंने तेजस में उड़ान भरी है और इतिहास कायम किया है.

विधायक पंकज सिंह.

By

Published : Sep 20, 2019, 11:29 PM IST

लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश के पहले रक्षा मंत्री हैं जिन्होंने तेजस जेट की उड़ान भरी है. इन्होंने देश के जवानों का हौसला बढ़ाने का तो काम किया ही है वहीं दुनिया में यह भी दिखाया है के एक रक्षा मंत्री अपने देश के लिए कितना कुछ कर सकता है. हौसले बुलंद हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने ईटीवी से बातचीत में बताए कि देश के रक्षा मंत्री को इस काम के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी.

विधायक पंकज सिंह.


इसे भी पढ़ें:- चंदौली पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

तेजस में उड़ान सफल होने के बाद चारों तरफ रक्षा मंत्री की हो रही है चर्चा
रक्षा मंत्री की तेजस में उड़ान सफल होने के बाद से ही चारों तरफ चर्चा हो रही है. वहीं रक्षा मंत्री की सफल उड़ान के बाद उनके बेटे पंकज सिंह ने बताया कि यह देश के पहले रक्षा मंत्री हैं जिन्होंने तेजस में उड़ान भरी है और इतिहास कायम किया है. मैं उनको रक्षा मंत्री के नाते बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details