चंदौली: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और नोएडा से विधायक पंकज सिंह गुरुवार को अपने गृह जनपद चंदौली पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह रोककर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान नागरिकता संशोधन कानून को धार्मिक नहीं बल्कि मानवीय आधार पर बनाए जाने की बात कही.
मानवीय आधार पर बनाया गया नागरिकता संशोधन कानून
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं. पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित लोगों के लिए यह कानून बनाया गया है. इसमें तीनों देशों में अल्पसंख्यकों को शामिल किया गया है. इससे किसी को भी भय खाने की जरूरत नहीं है. यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए बनाई गई है. किसी धर्म के आधार बनाकर नहीं बल्कि मानवीय आधार पर नागरिकता संशोधन कानून को बनाया गया है.
लगातार बीजेपी द्वारा इस कानून के समर्थन में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं विपक्ष द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गुरुवार को बलरामपुर और बागपत जिलों में विरोध किया गया.
बलरामपुर: जिले में धारा 144 लागू होने बाद भी प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) तथा नेशनल रजिस्टर सिटिजन (एनआरसी) के विरोध में सड़कों पर उतरे.