लखनऊ. पनियाला को जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) दिलाने की योगी सरकार की पहल औषधीय गुणों से भरपूर इस फल के लिए संजीवनी साबित होगी. इससे लुप्तप्राय (obsolescent) हो चले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के इस फल की पूछ बढ़ जाएगी. सरकार द्वारा इसकी ब्रांडिंग से भविष्य में यह भी टेरोकोटा की तरह गोरखपुर का ब्रांड बन सकता है.
पहल परवान चढ़ी तो लाखों किसानों को मिलेगा लाभ :योगी सरकार की यह पहल सफल रही तो इसका लाभ न केवल गोरखपुर के किसानों को बल्कि देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, बहराइच, गोंडा और श्रावस्ती के लाखों किसानों-बागवानों को मिलेगा. क्योंकि ये सभी जिले एक एग्रोक्लाईमेट जोन (Groclimate Zone) (कृषि जलवायु क्षेत्र) में आते हैं. इन जिलों में जो भी उत्पाद होगा उसकी खूबियां भी एक जैसी होंगी.
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने जिन उत्पादों को जीआई पंजीकरण के आवेदन के लिए चुना है. उनमें गोरखपुर का पनियाला (Paniyala of Gorakhpur) भी है. कुछ खट्टा, कुछ मीठा और थोड़ा सा कसैले स्वाद वाले इस फल को देखते ही नाम के अनुरूप मुंह में पानी आ जाता है. काफी हद तक जामुनी रंग का यह फल जामुन से कुछ बड़ा और आकर में लगभग गोल होता है. यूपी स्टेट बायोडायवरसिटी बोर्ड (UP State Biodiversity Board) की ई पत्रिका के अनुसार मुकम्मल तौर पर यह ज्ञात नहीं कि यह कहां का पेड़ है पर बहुत संभावना है कि यह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का ही है. पनियाला के पेड़ 4-5 दशक पहले तक गोरखपुर में बहुतायत में मिलते थे, पर अब यह फल लगभग लुप्तप्राय हैं.
दुर्लभ चीजों में रुचि रखने वाले गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आलोक गुप्ता (Senior Physician Dr. Alok Gupta) के मुताबिक पनियाला गोरखपुर का विशिष्ट फल है. शारदीय नवरात्र के दिनों में यह बाजार में आता है. सीधे खाएं तो इसका स्वाद मीठा एवं कसैला होता है. हथेली या उंगलियों के बीच धीरे धीरे घुलाने के बाद खाएं तो मीठा लगता है. 2011 में एक हुए शोध के अनुसार इसके पत्ते, छाल, जड़ों एवं फलों में एंटी बैक्टिरियल प्रापर्टी (anti bacterial property) होती है. पेट के कई रोगों में इनसे काफी लाभ होता है. स्थानीय स्तर पर पेट के कई रोगों, दांतों एवं मसूढ़ों में दर्द, इनसे खून आने, कफ, निमोनिया और खरास आदि में इसका प्रयोग खूब किया जाता है. फल लीवर के रोगों में भी उपयोगी हैं. फल को जैम, जेली और जूस के रूप में संरक्षित कर लंबे समय तक रखा जा सकता है. इस पेड़ की लकड़ी जलावन और कृषि कार्यों के लिए उपयोगी है.