उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना भूमि सीमा विवाद : हरियाणा के किसानों को यूपी के किसानों ने बनाया बंधक, 6 लोग घायल

यमुना भूमि सीमा विवाद हरियाणा और यूपी के किसानों के बीच काफी लंबे समय से चला आ रहा है. ताजा मामले में खोजकीपूर के 4 किसानों को यूपी के किसान हथियारों के बल पर मारपीट करते हुए बंधक बनाकर यूपी ले गए हैं.

किसानों को बंधक बनाकर बागपत ले गए यूपी के किसान
किसानों को बंधक बनाकर बागपत ले गए यूपी के किसान

By

Published : May 7, 2021, 1:56 PM IST

लखनऊ/पानीपत :हरियाणा और यूपी के किसानों के बीच यमुना भूमि सीमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि गांव खोजकीपुर के किसानों की यमुना तटबंध के अंदर जमीन पर यूपी के गांव टांडा के किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर कब्जा करना चाहा. लेकिन उस वक्त मौके पर मौजूद खोजकीपुर के किसानों ने इसका विरोध किया तो यूपी के किसानों ने पानीपत के चार किसानों को हथियारों के बल पर मारपीट कर बंधक बना लिया.

हथियारों के बल पर किसानों को बयाया बंधक

ये भी पढ़ें:दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 से अधिक घायल

बता दें कि यूपी के किसानों ने गांव खोजकीपुर की 3 महिलाओं सहित 6 किसानों को लाठी, डंडों से पीट कर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही गांव खोजकीपुर के सैकड़ों किसान और महिलाएं भी मौके पर पहुंच गए. बता दें कि जब हरियाणा के किसान और महिलाएं भी गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार हो कर लाठी, डंडा लेकर पहुंचे तो यूपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

यूपी पुलिस ने दोनों ओर के किसानों के बीच हो रही लड़ाई को रोकने की कोशिश की. फिर भी इस दौरान कई किसानों के बीच लाठी, डडें चले और मारपीट हो गई. सूचना मिलने पर बापौली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ गांव के पास यमुना किनारे पहुंचे. लेकिन पानीपत पुलिस के खेतों में पहुंचने पर वहां से यूपी के किसान भाग गये और वे अपने साथ हरियाणा के गांव खोजकीपुर के चार किसानों सुखबीर, कर्ण सिंह, दीपक और बलिंद्र को बंधक बनाकर जबरन अपने साथ ले गये.

ये भी पढ़ें:घर में सो रहे मासूम का अपहरण

बताया जा रहा है कि यूपी के किसानों ने पानीपत के चारों किसानों को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि टांडा के किसानों ने खोजकीपुर के किसान सुभाष की ईख की फसल पर ट्रैक्टर चलाना शुरू कर दिया और जब वहां पर मौजूद कुछ किसानों ने विरोध किया तो उन्हें पीटकर घायल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details