लखनऊ: प्रदेश सरकार ने कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया को आज रात 12 बजे के बाद से 30 अप्रैल तक सील करने का आदेश दिया है. इन 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित किया गया है, जहां पर पूरी तरीके से किसी के भी आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में जिला बंद होने की अफवाह से लोगों में हड़कंप मच गया, लोग आनन-फानन में बाजारों में आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए निकल पड़े और पेट्रोल पंपों पर भी भीड़ उमड़ पड़ी.
15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया सील सामान लेने के लिए लोगों में मचा हड़कंप
पिछले 24 घंटे में जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या देशभर में बढ़ी है, उसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एहतियातन प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित करके उन्हें पूरी तरीके से सील करने के आदेश दिए हैं. आज रात 12 बजे के बाद से 30 अप्रैल 2020 तक इन हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. इन एरिया में मीडिया की भी एंट्री को बैन कर दिया गया है, लेकिन आवश्यक सामग्री को डोर-टू-डोर पहुंचाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को सील करने की सूचना पर राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग अपने घरों से निकलकर आवश्यक सामान खरीदने के लिए बाजारों में पहुंच गए. वहीं पेट्रोल पंपों पर भी भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
ईटीवी भारत की टीम ऐसे ही एक पेट्रोल पंप पर पहुंची, जहां लोगों ने बताया कि कल से सरकार 15 जिलों को बंद कर रही है, ऐसे में पेट्रोल पंप भी बंद हो जाएगा. इसी वजह से सभी लोग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डलवाने आए हैं, जिससे आवश्यकता पड़ने पर बाहर जा सकें.