लखनऊ: राजधानी में निर्भया फंड से सेफ सिटी के तहत अब शहर के करीब 200 चौराहों पर महिलाओं के लिए पैनिक बटन लगाए जाएंगे. महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर नगर निगम और राजधानी के पुलिस के संयुक्त प्रयास से इसका खाका तैयार किया जा रहा है. किसी भी मुसीबत में होने पर महिलाओं को बस एक बटन दबाते ही तुरंत पुलिस की मदद मिल जाएगी. इसके लिए न तो उन्हें मोबाइल फोन उठाना होगा. सेफ सिटी योजना के तहत महिलाओं के लिए राजधानी को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं इसके लिए योजना से जुड़े हुए इंजीनियर के द्वारा पैनिक बटन लगाने का सर्वे पूरा कर लिया गया है. बता दें कि पुलिस के पिंक बूथ और पिंक टॉयलेट पर भी इस तरह के पैनिक बटन मौजूद रहेंगे.
एक बटन दबाते ही महिलाओं को तुरंत मिलेगी मदद
राजधानी लखनऊ में सेफ सिटी योजना के तहत महिलाओं के लिए पहले से ही पिंक बूथ का निर्माण कार्य जारी है. अब शहर के सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर पैनिक बटन लगाने का काम किया जाएगा. निर्भया फंड से होने वाले इस पूरे कार्य को नगर निगम के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस से भी पूरी मदद ली जा रही है, क्योंकि पैनिक बटन दबाने पर महिलाओं को तुरंत पुलिस के द्वारा ही मदद की जाएगी.
चौराहों के खंभों पर लगेंगे पैनिक बटन
राजधानी लखनऊ के सभी प्रमुख चौराहों के खंभों के सहारे पैनिक बटन लगाए जाएंगे. इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है. शहर के चौराहों पर मौजूद पिंक बूथ और पिंक टॉयलेट पर भी पैनिक बटन की सुविधा होगी. पैनिक बटन के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले कैमरे भी लगाए जाएंगे. कैमरे हाई मास्क लाइट वाले खंभों पर लगेंगे. पैनिक बटन और कैमरे पुलिस हेड क्वार्टर और स्मार्ट सिटी योजना के ऑफिस से कनेक्ट रहेंगे. जिससे कि किसी भी मुसीबत के समय महिलाओं के द्वारा बटन दबाने पर तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.