उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेफ सिटी में 'पैनिक बटन' से सुरक्षित होंगी महिलाएं - लखनऊ में लगाए जाएंगे पैनिक बटन

राजधानी लखनऊ में निर्भया फंड से सेफ सिटी के तहत अब शहर के करीब 200 चौराहों पर महिलाओं के लिए पैनिक बटन लगाए जाएंगे. किसी भी मुसीबत में होने पर महिलाओं को बस एक बटन दबाते ही तुरंत पुलिस की मदद मिल जाएगी. सेफ सिटी योजना के तहत महिलाओं के लिए राजधानी को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने की कोशिश की जा रही है.

पिंक बूथ.
पिंक बूथ.

By

Published : Feb 9, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 11:53 AM IST

लखनऊ: राजधानी में निर्भया फंड से सेफ सिटी के तहत अब शहर के करीब 200 चौराहों पर महिलाओं के लिए पैनिक बटन लगाए जाएंगे. महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर नगर निगम और राजधानी के पुलिस के संयुक्त प्रयास से इसका खाका तैयार किया जा रहा है. किसी भी मुसीबत में होने पर महिलाओं को बस एक बटन दबाते ही तुरंत पुलिस की मदद मिल जाएगी. इसके लिए न तो उन्हें मोबाइल फोन उठाना होगा. सेफ सिटी योजना के तहत महिलाओं के लिए राजधानी को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं इसके लिए योजना से जुड़े हुए इंजीनियर के द्वारा पैनिक बटन लगाने का सर्वे पूरा कर लिया गया है. बता दें कि पुलिस के पिंक बूथ और पिंक टॉयलेट पर भी इस तरह के पैनिक बटन मौजूद रहेंगे.

एक बटन दबाते ही महिलाओं को तुरंत मिलेगी मदद
राजधानी लखनऊ में सेफ सिटी योजना के तहत महिलाओं के लिए पहले से ही पिंक बूथ का निर्माण कार्य जारी है. अब शहर के सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर पैनिक बटन लगाने का काम किया जाएगा. निर्भया फंड से होने वाले इस पूरे कार्य को नगर निगम के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस से भी पूरी मदद ली जा रही है, क्योंकि पैनिक बटन दबाने पर महिलाओं को तुरंत पुलिस के द्वारा ही मदद की जाएगी.

पैनिक बटन' से सुरक्षित होंगी महिलाएं.

चौराहों के खंभों पर लगेंगे पैनिक बटन
राजधानी लखनऊ के सभी प्रमुख चौराहों के खंभों के सहारे पैनिक बटन लगाए जाएंगे. इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है. शहर के चौराहों पर मौजूद पिंक बूथ और पिंक टॉयलेट पर भी पैनिक बटन की सुविधा होगी. पैनिक बटन के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले कैमरे भी लगाए जाएंगे. कैमरे हाई मास्क लाइट वाले खंभों पर लगेंगे. पैनिक बटन और कैमरे पुलिस हेड क्वार्टर और स्मार्ट सिटी योजना के ऑफिस से कनेक्ट रहेंगे. जिससे कि किसी भी मुसीबत के समय महिलाओं के द्वारा बटन दबाने पर तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.

कैसे काम करेगा पैनिक बटन
सेफ सिटी योजना के तहत चौराहों पर लगने वाले पैनिक बटन को जैसे ही महिलाएं दबाएंगी वैसे ही तुरंत पास में लगे हुए कैमरे से फोटो कैप्चर हो जाएगी. यह फोटो तुरंत पुलिस हेड क्वार्टर में बने कंट्रोल रूम के पास चली जाएगी और तुरंत महिला के पास नजदीकी पुलिस बूथ से मदद पहुंच जाएगी.

राजधानी की पिंक बसों में लग चुके हैं पैनिक बटन
लखनऊ से संचालित होने वाली पिंक बसों में महिलाओं के लिए पिंक बटन को सफलतापूर्वक लगाया गया है. बता दें कि सेफ सिटी योजना के तहत सिटी बसों में भी पैनिक बटन लगाने की योजना है, क्योंकि स्कूल, कॉलेजों और कामकाजी महिलाएं बड़ी संख्या में इन बसों से यात्रा करती हैं. यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी तरीके की असुरक्षा महसूस होने पर तुरंत पिंक बटन दबाते ही मदद मिल जाएगी.

क्या कहते हैं अधिकारी
नगर निगम के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस सेफ सिटी योजना के तहत पूरे शहर के 200 चौराहों पर महिलाओं के लिए पैनिक बटन लगाने की योजना है. इससे महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस करने पर बटन दबाते ही तुरंत उनको मदद मिल जाएगी.

महिला अपराध की डीसीपी रुचिता चौधरी ने बताया की राजधानी लखनऊ में महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए लगातार कोशिश हो रही है. पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां महिलाएं को किसी भी समस्या पर तुरंत मदद मिलेगी. वहीं थानों में महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है, बता दें कि तुरंत महिलाओं को मदद पहुंचाने के लिए महिला पुलिस की पिंक पेट्रोल भी संचालित हो रही है.

Last Updated : Feb 11, 2021, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details