लखनऊः राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र मस्तेमऊ गांव के पास तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस टीम को दी है. दोनों ही टीमों ने छानबीन शुरू कर दी है. वन विभाग की टीम को तेंदुए के पदचिह्न और बाल मिले है. जिससे उनके होने की पुष्टि हो गई है. अब उसकी तलाश की जा रही है.
बाल और पैरों के निशान के आधार पर वन विभाग की टीम ने तेंदुआ होने की पुष्टि कर दी है. विभाग की टीम ने आसपास रहने वाले लोगों को तेंदुए के बारे में बताते हुए सतर्क किया और एक साथ झुंड बनाकर ही निकलने को कहां तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम लगी रही. लेकिन तेंदुए की कोई लोकेशन नहीं मिली.
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में दिखा तेंदुआ चरवाहों की जानकारी देने बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू की. गांव वालों का दावा था कि तेंदुआ जंगल की ओर चला गया. इनका ये भी कहना है कि 1 साल पहले भी इसी गांव के आस पास तेंदुआ देखा गया था. वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है.
इसे भी पढ़ें- अब तक 40: देखते ही देखते शारदा में समाया दीनानाथ का मकान
अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल भी यहां पर तेंदुआ देखा गया था और जानकारी मिलने के बाद तेंदुए को पकड़ा भी गया था. टीम ने गांव वालों को हिदायत देते हुए बताया है कि कोई भी शख्स अकेला ज्यादातर न निकले और अगर निकले तो कई लोगों के झुंड में निकले, ताकि अगर तेंदुआ आ भी जाता है, तो लोगों पर हमला न कर सके. हम लोग तेंदुए को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अगर तेंदुआ जंगल की ओर निकल गया तो कोई बात नहीं और अगर है तो वन विभाग की टीम की गिरफ्त में जल्द आ जाएगा.