लखनऊ: जेल प्रशासन जहां एक ओर कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रभावी कार्रवाई कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराकर जेल में कैदियों को बेहतर सुविधा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी काम किया जा रहा है. डीजी जेल आनंद कुमार के अनुसार, उत्तर प्रदेश की जेलों में रेडियो फ्रीक्वेंसी पर काम करने वाले पैनिक अलार्म सिस्टम लगाए जाएंगे, जिससे बैरक या जेल परिसर के किसी भी कोने में किसी भी तरह की आपातकाल की स्थिति में इस पैनिक अलार्म बटन की मदद से जेल प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों तक सूचना आसानी से व सेकंड भर में पहुंचाई जा सकेगी.
अभी तक जेलों में किसी तरह की आकस्मिक घटना होने पर मौके पर मौजूद अन्य कैदियों व कर्मचारियों के माध्यम से अधिकारियों को घटना के संदर्भ में जानकारी मिलती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि बैरक व जेल परिसर के प्रमुख स्थानों पर पैनिक अलार्म बटन मौजूद होगा. इस बटन को दबाते ही अधिकारी के कमरे में लगा अलार्म बजेगा, जिससे उस तक सूचना पहुंच जाएगी कि जेल में आपातकाल की स्थिति है और इसके बाद अधिकारी त्वरित कार्रवाई कर सकेंगे.