उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के पं. छन्नू लाल को पद्म विभूषण और मोहम्मद शरीफ समेत 8 को पद्मश्री - mohammad sharif

etv bharat
पं. छन्नू लाल और मोहम्मद शरीफ

By

Published : Jan 25, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 2:00 AM IST

20:40 January 25

वाराणसी के हैं पं. छन्नू लाल और अयोध्या के हैं मोहम्मद शरीफ

लखनऊ:प्रख्यात शास्त्रीय गायक पं. छन्नू लाल मिश्र को कला के क्षेत्र में पद्म विभूषण अवार्ड दिया जाएगा. इससे पहले वर्ष 2010 में इन्हें पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है. वहीं मोहम्मद शरीफ को सामाजिक कार्य के लिए पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जाएगा. इन्होंने पिछले 25 सालों में अयोध्या और उसके आस-पास 5500 से ज्यादा लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया है.

इनके अलावा पद्मावती बंदोपाध्याय और नरेंदर नाथ खन्ना को स्वास्थ्य के क्षेत्र में, संजीव भीखचन्दानी को व्यापार के क्षेत्र में, योगेश प्रवीन को साहित्य, जीतू राय को खेल, दया प्रकाश सिन्हा को कला और हरीश्चन्द्र वर्मा को विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री अवार्ड से नवाजा जाएगा.

Last Updated : Jan 26, 2020, 2:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details