उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021: बैंकों में जमानत राशि न जमा होने से प्रत्याशियों में खलबली - बीडीओ डॉ संस्कृता मिश्रा

राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद तहसील क्षेत्र के बैंक शाखाओं में जमानत धनराशि जमा न होने से पंचायत चुनाव लड़ रहे संभावित प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है. प्रत्याशियों ने खंड विकास अधिकारी व चुनाव प्रभारी को पत्र देकर नजदीकी शाखा में नकद धनराशि जमा कराये जाने की मांग की है.

Malihabad Lucknow
मलिहाबाद लखनऊ.

By

Published : Apr 4, 2021, 2:32 AM IST

लखनऊ : पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही प्रत्याशियों ने कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है. लेकिन बैंक शाखाओं में जमानत धनराशि जमा न होने से पंचायत चुनाव लड़ रहे संभावित प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है. प्रत्याशियों ने खंड विकास अधिकारी व चुनाव प्रभारी को पत्र देकर नजदीकी शाखा में नकद धनराशि जमा कराए जाने की मांग की है.

प्रत्याशियों ने अधिकारियों से की ट्रेजरी जमा करवाने की मांग

कसमण्डी कला गांव के प्रधान प्रत्याशी संजय साहू, रसूलपुर प्रधान प्रत्याशी रामपाल ने खंड विकास अधिकारी डॉ संस्कृता मिश्रा व चुनाव प्रभारी अपर नगर मजिस्ट्रेट सूर्यकान्त त्रिपाठी को दिए गए पत्र में कहा है कि उन्होंने अपना नामांकन पत्र खरीदा है, लेकिन जमानत धनराशि नजदीकी शाखाओं में न जमा होने से उन्हें लखनऊ स्टेट बैंक शाखा हजरतगंज के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

पूर्व में नजदीकी शाखा में उपलब्ध थी सुविधा

पूर्व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में मलिहाबाद ब्लॉक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में जमानत धनराशि जमा हो जाती थी. इस वर्ष यह धनराशि इस बैंक में जमा न हो पाने से प्रत्याशियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. कई प्रत्याशियों ने बताया कि जमानत धनराशि जमा करने के लिये लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण धनराशि जमा नहीं हो पा रही है.

कराई जाएगी वैकल्पिक व्यवस्था

बीडीओ डॉ संस्कृता मिश्रा ने बताया कि प्रत्यासियों की इस समस्या के निदान हेतु प्रशासन से बात की गई है. जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. ट्रेजरी जमा न होने से ग्रामीणों में खलबली मच गई थी, लेकिन बीडीओ के आश्वासन पर चुनाव प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details