उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले चरण के 9 जिलों के 20 पोलिंग बूथों पर आज हो रहा है पुनर्मतदान - repolling in 20 polling booths

पंचायत चुनाव के पहले चरण के 15 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान 9 जिलों के 20 पोलिंग बूथों पर हंगामा और अनियमितता की शिकायत आई थी, जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने इन 9 जिलों के 20 लिंग बूथों पर पुनर्मतदान कराए जाने के आदेश दिए थे. आज इन 20 पोलिंग बूथों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुनर्मतदान कराया जा रहा है.

पुनर्मतदान
पुनर्मतदान

By

Published : Apr 21, 2021, 8:02 AM IST

लखनऊ : 15 अप्रैल को यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण के संपन्न हुए चुनाव के दौरान 9 जिलों के 20 पोलिंग बूथों पर हुई अनियमितता के बाद पुनर्मतदान 21 अप्रैल को कराए जाने के निर्देश दिए गए थे. ये आदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए थे. इसे लेकर आज यानी बुधवार को सभी 9 जिलों के 20 पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारियों और आयोग की तरफ से भेजे गए संस्तुतियों के बाद पुनर्मतदान कराए जाने का फैसला किया गया था.

राज्य निर्वाचन आयोग

यहां हो रहे हैं पुनर्मतदान

यूपी के जिन 9 जिलों के 20 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान हो रहे हैं, उनमें प्रयागराज की सोरांव ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र, आगरा के फतेहाबाद विकासखंड के रिहाउनी ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र एवं विकासखंड जगनेर के चंदसौरा ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र, जौनपुर के विकासखंड जलालपुर के 2 ग्राम पंचायतों के 2 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान हो रहे हैं. इसी प्रकार रामपुर जिले के शाहाबाद विकासखंड के 2 पोलिंग बूथ एवं सवार विकासखंड के एक पोलिंग बूथ, हरदोई जिले के हरपालपुर विकासखंड के मोहनपुर ग्राम पंचायत के एक पोलिंग बूथ एवं कानपुर नगर के विभिन्न विकास खंड में एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान कराया जाना है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: 29 अप्रैल को 39 बूथों पर होगा पुनर्मतदान

इसी तरह रायबरेली के विकासखंड राही के एक पोलिंग बूथ, विकासखंड महाराजगंज के 2 पोलिंग बूथ, विकासखंड हरचंदपुर के एक पोलिंग बूथ, झांसी जिले के विकासखंड मोठ के 2 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान जारी है. अयोध्या के विकासखंड मिल्कीपुर के एक पोलिंग बूथ एवं सोहावल के एक पोलिंग बूथ एवं विकास खंड बीकापुर के 2 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान आज हो रहा है.


अफसरों को दिए गए हैं सख्त निर्देश

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित 9 जिलों के पुनर्मतदान वाले पोलिंग स्टेशनों पर सख्ती के साथ पुनर्मतदान कराए जाने के आदेश सभी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी और आयोग की तरफ से भेजे गए शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस बार अगर किसी एक बूथ पर किसी प्रकार की धांधली अनियमितता या कोई बवाल होता है, तो सीधे जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आज सभी 20 पोलिंग बूथों पर कड़ी निगरानी के साथ पुनर्मतदान कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details