लखनऊः वाणिज्य कर विभाग की डीजी जीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने टैक्स चोरी करने वाली, पान मसाला बनाने वाली कंपनियों के लखनऊ सहित कई अन्य जिलों के गुरुवार की शाम से देर रात तक कारखानों में छापेमारी की. जीएसटी की लखनऊ यूनिट की तरफ से कानपुर की प्रसिद्ध पान मसाला और तंबाकू निर्माता कंपनी के खिलाफ की गई छापेमारी की कार्रवाई में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. हालांकि कि जीएसटी के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं विभागीय सूत्रों के अनुसार अब तक की जानकारी के अनुसार करीब पांच करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की बात प्रकाश में आई है.
यहां हुई छापेमारी, मिली टैक्स चोरी
जानकारी के अनुसार डीजी जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी सहित कंपनी के कई अन्य ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान कंपनी द्वारा बिना बिल और अन्य कागजात के पान मसाला और तंबाकू की बिक्री करते हुए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी मिली है. इंटेलिजेंस की टीम ने कंपनी के कारखाने, कार्यालय और अघोषित गोदाम के साथ उसके सहयोगी डीलरों के ठिकानों पर भी छापे मारे थे. विभागीय अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंपनी लंबे समय से टैक्स चोरी कर रही है.