उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू में पैरामेडिकल स्टाफ के प्रशिक्षण के लिये कार्यशाला का आयोजन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज ने पैलिएटिव केयर स्किल्स कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में पैरामेडिकल के कर्मचारियों और नर्सों को असहाय मरीजों की देखभाल की ट्रेंनिंग दी गई.

केजीएमयू में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन.

By

Published : Aug 4, 2019, 7:45 PM IST

लखनऊ:किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की ओर से रविवार को पहली बार पैलिएटिव केयर स्किल्स कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला 3 दिन तक 6 मॉड्यूल्स के तहत चलाई जाएगी. इस मॉड्यूल में नर्सिंग के साथ ही अन्य विधाओं के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

केजीएमयू में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन.

पैलिएटिव केयर स्किल्स कार्यशाला का उद्देश्य

  • मरीजों को सही देखभाल की सख्त जरूरत होती है.
  • ऐसे में पैरामेडिकल के कर्मचारियों और नर्सों को इसका प्रशिक्षण होना जरूरी है.
  • इससे पैरामेडिकल के साथ नर्सिंग और अन्य मेडिकल विद्यार्थियों को इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी.
  • अस्पताल में कुछ ऐसे रोगी भी आते हैं, जो अपनी देखभाल खुद नहीं कर सकते.
  • ऐसे में पैरामेडिकल के विद्यार्थियों या कर्मचारियों को ही उनकी उचित देखभाल करनी होती है.
  • पैरामेडिकल विद्यार्थियों और नर्सिंग स्टाफ के विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण 3 दिनों के 6 मॉड्यूल के तहत दिया जाएगा.

जो मरीज देखभाल स्वयं करने में सक्षम नहीं है और बहुत दिनों तक अस्पताल में भर्ती नहीं रह सकते हैं. उनको सही देखभाल की काफी अधिक जरूरत होती है. ऐसे में पैरामेडिकल के कर्मचारियों और नर्सों को इसका प्रशिक्षण होना जरूरी है.
-डॉ. विनोद जैन, डीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details