उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनेलाल जयंती को लेकर बवालः पुलिस ने बेटी पल्लवी और पत्नी कृष्णा पटेल को हिरासत में लिया - Pallavi and wife Krishna Patel detained

अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल जयंती मनाने के लिए लखनऊ के इंदिरा गांधी जाने को अड़ी पल्लवी और कृष्णा पटेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

etv bharat
पल्लवी और कृष्णा हिरासत में

By

Published : Jul 2, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 5:02 PM IST

लखनऊ:अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की शनिवार को 72वीं जयंती है. इस मौके पर एक बार फिर पटेल परिवार में घमासान मच गया है. जयंती का कार्यक्रम करने के लिए अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान बुक किया था. पल्लवी पटेल का आरोप है कि जानबूझ कर उन्हें कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई. इस दौरान इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर जाने को अड़ी सपा गठबंधन विधायक पल्लवी पटेल और सोनेलाल की पत्नी और अपना दल (कमेरावादी) अध्यक्ष कृष्णा पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया. ओम प्रकाश राजभर को भी हिरासत में लिया गया है. रअसल, मोदी सरकार में मंत्री और अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल अपने 12 विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में जयंती मना रही हैं.

वहीं, अनुप्रिया के पति मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि 'सोनालाल की जयंती हमेशा मनाते आ रहे हैं. हमारे कार्यक्रम में आने वाले लोग किराए के नहीं हैं. कल से मैं बहुत परेशान था और अभी भी परेशान हूं. हमारी पार्टी झगड़ा नहीं करना चाहती. लेकिन कुछ लोग नाटक करके हमारा कार्यक्रम बिगड़ना चाहते हैं. डॉ. सोनेलाल पटेल ने बहुत कुछ झेलकर एक विचारधारा खड़ी की है. सोनेलाल पटेल को बहुत लोगों ने कहा था कि उनके सिंबल पर चुनाव लड़ें. लेकिन उन्होंने कहा था कि अपने लोगों के लिए मैं बिना पद के ही काफी हूं.'

यह भी पढ़ें-अलीगढ़: मिड-डे मील में छात्रों को सड़े टमाटर की सब्जी खिलाने पर हंगामा, स्कूल में लगाया ताला

वहीं, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और उनकी बेटी व सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना दल (सोनेलाल पटेल) की नेता अनुप्रिया पटेल पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सोनेलाल पटेल की जयंती के लिए रविंद्रालय में बुकिंग कराई उसे कैंसिल किया गया. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी कराई बुकिंग को कैंसिल कर दिया गया. इतना ही नहीं विश्वसरैया प्रेक्षाग्रह बुक कराया, वहां भी कैंसिल कर दिया गया. एक नहीं बल्कि तीन-तीन जगह पर हमें अनुमति नहीं दी गई. पुलिस कमिश्नर से बात की तो उन्होंने बताया कि ऊपर से दबाव है.

पल्लवी पटेल ने कहा कि 'हम सरकार के विरोध में कोई आंदोलन या धरना देने नहीं आए हैं. हम सोनेलाल पटेल की विचारधारा के फॉलोअर हैं. उनकी जयंती मनाने आए हैं. शरद यादव स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ पाए, उनके प्रतिनिधि यहां पर आए हैं. महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य आए हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी मौजूद हैं. आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी के लोग हमारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंतजार कर रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहती हूं कि जहां पर मुझे परमिशन मिली थी यह विभाग गृह विभाग है, जो मुख्यमंत्री के पास है. अगर हमें अनुमति नहीं मिलती तो इसका आदेश कौन दे रहा है.'

पल्लवी पटेल कहा कि 'मुख्यमंत्री मुझे बताएं कि मेरा जुर्म क्या है? मेरा अपराध क्या है? क्या मेरा अपराध यह है कि उनके शीर्ष नेतृत्व के नेता को मैंने हराया है क्या यह अपराध है? अगर यह निर्देश मुख्यमंत्री का नहीं है तो उनके विभाग में कौन दूसरा मंत्री है जो ऐसा आदेश पारित कर रहा है. यह उनके संज्ञान में लाना बहुत जरूरी है. अनुप्रिया पटेल के पति और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल के बारे में पलवी पटेल ने कहा हू इज आशीष पटेल. मैं नहीं जानती. मुझे सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने से कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि जब-जब केशव मौर्या फंसते हैं तब तब हमें परेशान करते हैं. आगे उनका हश्र और बुरा होगा.'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 2, 2022, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details