लखनऊ: राजधानी लखनऊ में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर आज यानि 18 जून को उ. प्र. राज्य ललित कला अकादमी में उनकी स्मृतियों को ताजा करते हुए ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. ये प्रतियोगिता 21 जून तक चलेगी. बता दें कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने 18 जून, 1858 अंग्रेजों से युद्ध करते हुए रणभूमि में वीरगति पाई थी. रानी की स्मृतियों से कलाकारों को जोड़ने के लिए हो ये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.
अकादमी सचिव डाॅ. यशवंत सिंह राठौर ने प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम मे रानी के संघर्ष की स्मृतियों के प्रति जागरूक करने और कलाकारों को इससे जोड़ने के लिए ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता 'रानी लक्ष्मीबाई की अमर स्मृतियां' आयोजित की जायेंगी. वहीं उन्होंने बताया कि प्रतियोगीता के 10 श्रेष्ठ विजेताओं को 5 हजार रुपये का पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. इसमें प्रदेश के रहने वाला कलाकार, स्नातक, परास्नातक, शोधार्थी और स्वतंत्र कलाकार भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है.
अकादमी सचिव ने बताया कि कलाकार अकादमी की वेबसाइटwww.fineartakadefineartakademiup.com पर फार्म और अन्य संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा e-mail lalitkalaup@gmail.com पर भी जानकारी ले सकते हैं.