लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में विदेशों की तरह पेड़-पौधों पर मनमोहक चित्रकारी की गई है, जिसे देखकर लोग आकर्षित हो रहे हैं. गोमती नगर के विराम खंड स्थित राम भवन के नजदीक पार्क और 115 मीटर सड़क के दोनों तरफ पेड़ पौधों में कलरफुल पेंटिंग की गई है, जो राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
ऐतिहासिक धरोहर और शहर की तहजीब बताने का प्रयास
खास बात यह है कि इस पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है. वहीं इसके माध्यम से राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर और लखनऊ की तहजीब और संस्कृति के बारे में भी बताने का प्रयास किया जा रहा है. यह अनूठी चित्रकारी और अनूठा प्रयास स्थानीय नागरिकों और पार्षद अरुण तिवारी के प्रयास से शुरू हुआ है, जो यहां से गुजरने वाले लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग इसके आसपास सेल्फी भी लेते हुए नजर आ रहे हैं.
कार्टून कलाकारों की बनाई गई पेंटिंग
पेड़-पौधों में हुई चित्रकारी से जहां एक तरफ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सेव ट्री और अन्य कई तरह के चित्र बनाए गए हैं. वहीं लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर इमामबाड़ा घंटाघर सहित अन्य तरह के स्थानों को पेड़ों में सजाया गया है. छोटे-छोटे बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मोटू-पतलू जैसे कार्टून कलाकारों की भी पेंटिंग बनाई गई है. वहीं पक्षियों के चित्र भी पेड़ों में बनाए गए हैं, जो हर किसी को खूब पसंद आ रहे हैं.