उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कृष्ण की थीम के साथ 'इंजेनुइटी - सीजन 5' का हुआ शुभारंभ - चित्रकला और पेंटिंग प्रदर्शनी

लखनऊ की कला स्त्रोत आर्ट गैलरी में चित्रकला प्रदर्शनी 'इंजेनुइटी-एन आर्ट वीक : सीजन 5' की शुरुआत हो गई है. यह 10 अप्रैल तक चलेगी. इस प्रदर्शनी में 5 वर्ष के बच्चों के साथ 65 वर्ष तक के लोगों की चित्रकला और पेंटिंग प्रदर्शित की गई हैं.

चित्रकला और पेंटिंग प्रदर्शनी

By

Published : Apr 6, 2019, 10:45 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 7:52 PM IST

लखनऊ: कला स्त्रोत आर्ट गैलरी में मंजरी इंस्टिट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स फाउंडेशन की ओर से शनिवार को चित्रकला प्रदर्शनी 'इंजेनुइटी-एन आर्ट वीक : सीजन 5' का आयोजन किया गया. यह प्रदर्शनी 10 अप्रैल तक चलेगी. इस प्रदर्शनी में 5 वर्ष के बच्चों के साथ 65 वर्ष तक के लोगों की चित्रकला और पेंटिंग प्रदर्शित की गई.

चित्रकला और पेंटिंग प्रदर्शनी को देखने पहुंच रहे काफी लोग

चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ लखनऊ के महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया. आयोजन में इतिहासकार रवि भट्ट और फोटोग्राफर रवि कपूर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. प्रदर्शनी का आयोजन करवाने वाली मंजरी पांडे ने बताया कि इस आर्ट एग्जिबिशन में में उम्र का कोई बंधन नहीं रखा गया है. इसमें 5 वर्ष की आयु से लेकर 65 से 70 वर्ष तक की आयु के लोगों की पेंटिंग शामिल की गई है और बिना किसी भेदभाव के सभी पेंटिंग को लगाया गया है. इस प्रदर्शनी में 135 लोगों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं. इस प्रदर्शनी की थीम कृष्ण रखी गई है. पिछले 5 वर्षों से इस प्रदर्शनी को लगाया जा रहा है. 4 वर्षों तक कोई थीम नहीं रखी गई थी, पर इस वर्ष पहली बार इस प्रदर्शनी की थीम में कृष्ण को शामिल किया गया है.

अवसर पर विशिष्ट अतिथि बने इतिहासकार रवि भट्ट ने कहा कि यहां पर लगी सभी कलाकृतियां मनोभाव लिए हुए हैं. जब आप पेंटिंग कोई देखते हैं तो आप उनके रंगों को समझने का प्रयास करते हैं. हल्के से लेकर गाढ़े रंगों तक में बनी यह कलाकृतियां जो आपको अच्छी लगती है, तो आप कलाकृति बनाने वाले को ढूंढते हैं और उनकी सराहना करते हैं. ऐसे में उस पेंटिंग से भी आप जुड़ जाते हैं. यह एक बेहतरीन बात है.

Last Updated : Apr 8, 2019, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details