लखनऊःनागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ फैली हिंसा को दूर करने के लिए भाजपा सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. लोगों के मन में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए शुक्रवार को भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदयात्रा और तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. कन्नौज में कैबिनेट मंत्री कमला रानी ने जनसभा आयोजित कर लोगों को CAA के बारे में जागरुक किया.
CAA के समर्थन में गोण्डा जिले में हस्ताक्षर अभियान
गोण्डा में CAA के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. इस हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दर्ज किया.साथ ही भाजपा द्वारा जारी मोबाइल नंबर 8866288662 पर भी लोगों ने मिस कॉल कर अपना समर्थन दिया. वहीं शनिवार को जिले के गांधी पार्क में CAA के समर्थन में पदयात्रा व जनसभा का आयोजन किया जाएगा. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य CAA से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है.
इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ता रजनीश ने बताया कि शुक्रवार से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है. साथ ही शनिवार को गांधी पार्क में CAA के समर्थन में पदयात्रा व जनसभा का आयोजन किया जाएगा. CAA के समर्थन में हजारों लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं. शुक्रवार को पैदल अभियान की शुरुआत कर गांव और कस्बों तक CAA का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कहा- CAA का संबंध किसी की नागरिकता छीनने से नहीं
CAA के समर्थन में कन्नौज में जनसभा का आयोजन
कन्नौज में CAA के समर्थन में भाजपाइयों ने एक जनसभा का आयोजन किया. इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कमला रानी मौजूद रही. इस दौरान उन्होंने जनता को CAA के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह काम वहीं कर सकता था, जिसका 56 इंच का सीना होगा.
मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि CAA के बारे में विपक्षियों ने लोगों के मन में भ्रम फैला दिया. भाजपा कार्यकर्ता लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है. विपक्षियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पास लोगों के मन में भ्रम फैलाने के अलावा कोई काम नहीं है.