उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA के खिलाफ फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास कर रही भाजपा सरकार - रामपुर जिले में सीएए के समर्थन में तिरंगा यात्रा

CAA के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद भाजपा सरकार काफी सजग है. प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ता पदयात्रा और जनसभा के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रही है.

etv bharat
CAA का समर्थन.

By

Published : Jan 11, 2020, 2:01 AM IST

लखनऊःनागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ फैली हिंसा को दूर करने के लिए भाजपा सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. लोगों के मन में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए शुक्रवार को भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदयात्रा और तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. कन्नौज में कैबिनेट मंत्री कमला रानी ने जनसभा आयोजित कर लोगों को CAA के बारे में जागरुक किया.

CAA के समर्थन में गोण्डा जिले में हस्ताक्षर अभियान
गोण्डा में CAA के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. इस हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दर्ज किया.साथ ही भाजपा द्वारा जारी मोबाइल नंबर 8866288662 पर भी लोगों ने मिस कॉल कर अपना समर्थन दिया. वहीं शनिवार को जिले के गांधी पार्क में CAA के समर्थन में पदयात्रा व जनसभा का आयोजन किया जाएगा. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य CAA से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना है.

गोण्डा जिले में हस्ताक्षर अभियान.

इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ता रजनीश ने बताया कि शुक्रवार से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है. साथ ही शनिवार को गांधी पार्क में CAA के समर्थन में पदयात्रा व जनसभा का आयोजन किया जाएगा. CAA के समर्थन में हजारों लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं. शुक्रवार को पैदल अभियान की शुरुआत कर गांव और कस्बों तक CAA का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कहा- CAA का संबंध किसी की नागरिकता छीनने से नहीं

CAA के समर्थन में कन्नौज में जनसभा का आयोजन
कन्नौज में CAA के समर्थन में भाजपाइयों ने एक जनसभा का आयोजन किया. इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कमला रानी मौजूद रही. इस दौरान उन्होंने जनता को CAA के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह काम वहीं कर सकता था, जिसका 56 इंच का सीना होगा.

CAA के समर्थन में कन्नौज में जनसभा का आयोजन.

मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि CAA के बारे में विपक्षियों ने लोगों के मन में भ्रम फैला दिया. भाजपा कार्यकर्ता लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है. विपक्षियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पास लोगों के मन में भ्रम फैलाने के अलावा कोई काम नहीं है.

इसे भी पढ़ें- कौशाम्बी: CAA जागरुकता गोष्ठी में पहुंचे डिप्टी सीएम, विपक्ष पर बोला हमला

रामपुर जिले में CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा
CAA के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद भाजपा सरकार सतर्क है. इसी क्रम में शुक्रवार को रामपुर जिले में CAA के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. यह यात्रा जिले के मुख्य मार्गों से होती हुई अंबेडकर पार्क पहुंची. इस यात्रा में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

रामपुर जिले में CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा.

भाजपा जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता ने बताया कि पदयात्रा के साथ-साथ एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया था, जिसमें लोगों को CAA के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही लोगों को यह भी बताया कि यह अधिनियम किसी भी भारतीय के खिलाफ नहीं है. इससे किसी की भी नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा और न ही किसी की नागरिकता छिनेगी.

अयोध्या में विधायक ने विपक्षियों पर कसा तंज
भाजपा सरकार CAA के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. इसी क्रम में अयोध्या में बीजेपी विधायक वेद प्रकाश ने कहा कि विपक्षियों ने CAA के खिलाफ लोगों के मन में भ्रम फैलाया है.

अयोध्या में विधायक ने विपक्षियों पर कसा तंज.

साथ ही उन्होंने कहा कि CAA का विरोध बिना किसी वजह से किया जा रहा है. ऐसा करके लोग देश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details