लखनऊ:राज्य सरकार ने एडीजी अग्निशमन सेवाएं और महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही पद्मजा चौहान के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है.
IPS पद्मजा चौहान बनी एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, जानिए इनके बारे में - आईपीएस पद्मजा चौहान
आईपीएस पद्मजा चौहान के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है. उन्हें एडीजी (Padmaja Chauhan ADG) महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के साथ फायर सर्विस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 3, 2024, 4:14 PM IST
योगी सरकार ने बुधवार को डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक, वर्ष 1998 बैच की आईपीएस अफसर पद्मजा चौहान को एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पद पर तैनात किया है. इसके साथ ही एडीजी अग्निशमन और अपात सेवाएं मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. इससे पहले मंगलवार सुबह योगी सरकार ने सात आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे.
इसे भी पढे़-UP IPS transfer : कानपुर में तैनात डीसीपी रवीना त्यागी का तबादला, इस विभाग में मिली नई तैनाती
राज्य सरकार ने मंगलवार को कानपुर पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार को हटाते हुये उन्हे एडीजी एपीटीसी सीतापुर बनाया था. गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया था. एडीजी पीएसी के एस प्रताप सिंह को गोरखपुर जोन का एडीजी, एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल को भी साइड लाइन कर करते हुए एडीजी डॉ. भीम राव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाया गया था. इसके अलावा भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर को मेरठ जोन का एडीजी, सुजीत पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी और पुलिस मुख्यालय से अटैच अशोक कुमार सिंह को एडीजी भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड बनाया गया था.
यह भी पढ़े-गृह सचिव और DGP ने एसपी की वर्दी में प्रशंसा चिह्न लगाकर किया सम्मानित, ये है वजह