लखनऊ : मलिहाबादी दशहरी में मंगलवार को सियासत का स्वाद घुला. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां पद्मश्री हाजी कलीमुल्ला खां के आमंत्रण पर उनके बाग में पहुंचे और मैंगो मैन के बाग के आम का स्वाद चखा. साथ ही बागवानों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा कहा कि भाजपा सरकार में बागवानों को कोई सरकारी मदद नहीं मिली. बताया कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है. टमाटर सजाने के काम आ रहा है हालांकि आम पर भाजपा का कोई नियंत्रण नहीं है. इस दौरान अखिलेश यादन ने मलिहाबाद में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के नाम की चाय और मिष्ठान्न की दुकान पर भी रुककर चाय पी. जहां अखिलेश का चित्र लगा था जिस पर ‘‘वाह क्या चाय है‘‘ लिखा है.
पद्मश्री कलीमुल्लाह खान की नर्सरी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आम खाने पहुंचे. इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी उनके साथ थे. पूर्व सीएम के मलिहाबाद आने की खबर पर दर्जनों सपा कार्यकर्ता पद्मश्री की नर्सरी पर पहुंच गए. अखिलेश ने दशहरी आम का स्वाद चखा और उन्होंने मलिहाबादी दशहरी आम की तारीफ करते हुए कई किस्मों के आम की कलम बनाने के लिए कलीमुल्लाह खान की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने पद्मश्री के पुत्र नजमी खान से दशहरी कलीम के बारे में जानकारी ली.