लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार सुस्त पड़ने के साथ ही ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ है और तेज धूप निकल रही है. पिछले दो-तीन दिनों से उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. एक दो जगह को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा है. तेज धूप निकलने के कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादा जिलों में उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है. वहीं किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभर आई हैं, क्योंकि कम बारिश होने तथा तेज धूप निकलने के कारण धान की फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
UP Weather : सितंबर में बढ़ रही गर्मी से झुलसने लगा धान, फसल बचाने को लेकर किसान परेशान - Paddy in Danger
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही शुष्क बना रहेगा बारिश की संभावना नहीं है. आइसोलेटेड स्थान पर एक या दो जगह हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ में शनिवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 2, 2023, 3:18 PM IST
यह भी पढ़ें : लखनऊः दो दिन बाद यूपी के उत्तरी इलाकों में गर्मी से मिलेगी राहत
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.