लखनऊ : राजधानी के आशियाना स्थित रमाबाई स्थल पर पीएससी जवान की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिस वाहन से वह ड्यूटी से कैंप लौटा था, उसी में उसका खून से सना शव मिला. सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके परिजनों को जानकारी दी. विपिन वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास पर तैनात था.
राजधानी लखनऊ के रमाबाई स्थल में बने पीएसी कैंप में शुक्रवार शाम पीएससी जवान विपिन कुमार (25) की गोली लगने से मौत हो गई. अलीगढ़ के थाना खैर के अंडला स्थित तेहरा निवासी विपिन कुमार 2021 बैच का पीएसी का सिपाही था. पीएसी की 12वीं बटालियन में उसकी तैनाती थी. वह रमाबाई स्थल पर बने पीएसी कैंप में रहता था. बीते करीब 1 माह से विपिन की ड्यूटी सीएम आवास पर थी.
इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि "शनिवार सुबह विपिन ड्यूटी पर गया था. शाम छह बजे ड्यूटी के बाद सरकारी वाहन से वह कैंप पहुंचा था. कुछ ही देर बाद गाड़ी के भीतर गोली चलने की आवाज आई. जब साथी सिपाहियों ने देखा तो विपिन खून से लथपथ पड़ा मिला. साथी सिपाही व अफसर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि विपिन की कुछ समय पहले ही मौत हो चुकी है."
हत्या, हादसा या खुदकुशी इन पहलुओं पर जांच की जा रही है. सिपाही की मौत इंसास राइफल की गोली से हुई है. फाॅरेंसिक टीम ने असलहे को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है. उससे फिंगर प्रिंट लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस हत्या, हादसा व खुदकुशी के पहलू पर जांच कर रही है, हालांकि शुरुआती जांच के बाद उच्चाधिकारी हत्या की आशंका पूरी तरह नकार रहे हैं. हादसा या खुदकुशी की आशंका अधिक जताई जा रही है.
Death Of Pac Jawan : सीएम आवास पर तैनात पीएसी जवान की गोली लगने से मौत
राजधानी के रमाबाई स्थल में बने पीएसी कैंप में सिपाही की गोली लगने से मौत हो गई. जवान जिस वाहन से ड्यूटी से कैंप लौटा था उसी में उसका खून से सना शव मिला.
ो
Last Updated : Jan 21, 2023, 7:14 AM IST