लखनऊ:राजधानी में ऑक्सीजन की मारामारी के चलते एक बड़ी घटना सामने आई है. मामला बख्शी के तालाब इलाके का बताया जा रहा है. जहां ऑक्सीजन प्लांट के मालिक ने एक अधिकारी पर टैंकर कब्जाने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि अधिकारी ने प्लांट में फोर्स लगाकर उसके 2 टैंकरों पर कब्जा कर लिया.
ऑक्सीजन प्लांट बंद, मालिक ने लगाया टैंकर कब्जाने का आरोप
राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच प्लांट मालिक ने एक अधिकारी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़ित का आरोप है कि अधिकारी ने प्लांट में फोर्स लगाकर 2 टैंकरों पर कब्जा कर लिया.
मंगवाए थे 8 टैंकर, जाएंगे कोर्ट
बख्शी का तालाब स्थित ऑक्सीजन प्लांट के मालिक राजेश जायसवाल का आरोप है कि ऑक्सीजन सप्लाई के लिए कुल 8 टैंकर मंगवाए थे. अधिकारी फोर्स लगाकर दो टैंकर जबरन ले गए. उनका आरोप है कि इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की थी. जिस पर उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही गई. साथ ही पीड़ित ने बताया कि अब वे इस मामले की कोर्ट में शिकायत करेंगे.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव ने UP में फैलाया कोरोना, मौत के मामलों में 59.10 प्रतिशत की वृद्धि