लखनऊ : राजधानी के पुराने अस्पतालों में शुमार बलरामपुर अस्पताल में गुरुवार की रात ऑक्सीजन पाइपलाइन लीक हो गई थी. बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को ऑक्सीजन पाइपलाइन मेंटेनेंस पर ध्यान देने और दोबारा इस तरह की घटना न होने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए.
आक्सीजन पाइपलाइन की लीकेज हुई बंद, अस्पताल प्रशासन ने उठाया ये कदम - लखनऊ समाचार
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में गुरुवार की रात ऑक्सीजन पाइपलाइन लीक हो गई थी. अस्पताल प्रशासन ने लीकेज को सही करा लिया है. ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं.
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में वार्ड नंबर 7 और 8 में स्थित नर्सिंग स्टेशन से गुजर रही ऑक्सीजन पाइपलाइन गुरुवार रात को लीक हो गई थी. लीकेज होने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों में अफरा-तफरी मच गई. मरीज अस्पताल के गेट से बाहर की ओर भागने लगे. कुछ देर बाद मरीजों को पता चला कि ऑक्सीजन पाइपलाइन लीक हो रही है, तो उन्होंने राहत की सांस ली.
ऑक्सीजन पाइपलाइन की हुई मरम्मत
ऑक्सीजन पाइप लीकेज के बाद अस्पताल में मची अफरा-तफरी का संज्ञान में लेते हुए मेंटेनेंस डिपार्टमेंट मौके पर पहुंच गया था. कर्मचारियों ने पाइपलाइन की मरम्मत की. पाइपलाइन के नोजल को बदलने के बाद पाइपलाइन सामान्य रूप से चलने लगी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मरीजों को समझा-बुझाकर वार्ड में वापस भेजा.