लखनऊ: ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के कोरोना मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है. सांसों के संकट से जूझ रहे यूपी में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए बुधवार देर रात रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लखनऊ से बोकारो के लिए रवाना किया. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही महाराष्ट्र से भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस के रैक बोकारो रवाना किए जाएंगे, जिससे महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके.
सात टैंकर लेकर रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस
बुधवार देर रात सात टैंकरों के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो के लिए रवाना की गई. बोकारो से ऑक्सीजन आने के बाद, अस्पतालों में इसकी आपूर्ति की जाएगी. जिससे ऑक्सीजन की कमी की वजह से थम रही मरीजों की सांसों की डोर को टूटने से बचाया जा सके. बोकारो के लिए रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए कुल सात टैंकर बोकारो भेजे गए हैं, जिनमें भरकर ऑक्सीजन यूपी आएगी.
हर टैंकर के साथ दो-दो ड्राइवर
इन सभी टैंकरों के साथ दो-दो चालकों को भेजा गया है. ये टैंकर की लोडिंग अनलोडिंग करेंगे. इनके लिए ट्रेन में एक स्लीपर बोगी अलग से लगाई गई है. खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है. लखनऊ से बोकारो तक 800 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी, ये ट्रेन 16 घंटे में तय करेगी. इसके बाद यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस वहां से सांसों की संजीवनी लेकर लौटेगी.
लखनऊ से बोकारो के लिए रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस, लाएगी सांसों की 'संजीवनी' - लखनऊ से बोकारो के लिए रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस,
सांसों के संकट से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के कोरोना मरीजों के लिए 'संजीवनी' लाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस बुधवार देर रात लखनऊ से बोकारो के लिए रवाना हुई. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
बोकारो के लिए रवाना ऑक्सीजन एक्स्प्रेस
Last Updated : Apr 22, 2021, 8:33 AM IST