लखनऊ: आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह (sanjay singh) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder scam) की खरीद में जमकर घोटाला किया गया. भदोही और मिर्जापुर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जो सिलेंडर मिर्जापुर में 12500 रुपये में खरीदे गए वही, ऑक्सीजन सिलेंडर भदोही में 54000 रुपये में खरीद हुई. भदोही में ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्तिकर्ता ने नाइट्रोजन के सिलेंडर की आपूर्ति कर दी. यह बात उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा कराई गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑक्सीजन रिफिलिंग करने वाली कंपनी काव्या गैस एजेंसी के मालिक डॉक्टर निलय कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा है कि रिफिलिंग के लिए जो गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं वह ऑक्सीजन के नहीं बल्कि डबलकोट कराकर नाइट्रोजन के सिलेंडर भेजे गए हैं. ऐसी गलती से बड़ा हादसा हो सकता है. अब जिलाधिकारी ने इसकी जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी है.
प्रदेश में हो ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद की जांच
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि भदोही जैसा प्रदेश के कई जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन की खरीद में बड़ा घोटाला किया गया है. इसकी जांच किसी सक्षम एजेंसी से कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि इसमें किसको कितना हिस्सा दिया गया है. उन्होंने आगाह किया कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो जांच कराकर मंत्री से लेकर अधिकारी तक को जेल भेजेंगे.
विदेशों को वैक्सीन भेजने का उद्देश्य था घोटाला