उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन रिफलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से तीन की मौैत, CM योगी ने व्यक्त की संवेदना - breaking

सिलेंडर फटने से तीन की मौैत
सिलेंडर फटने से तीन की मौैत

By

Published : May 5, 2021, 4:37 PM IST

Updated : May 5, 2021, 9:00 PM IST

16:31 May 05

राजधानी लखनऊ के चिनहट में ऑक्सीजन रिफलिंग के दौरान हादसा हो गया है. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

सिलेंडर फटने से तीन की मौैत.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित देवां रोड मटियारी के पास के.टी. ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. इस ऑक्सीजन प्लांट में रिफलिंग के समय सिलेंडर फट गया. जिससे प्लांट में काम कर रहे तमाम कर्मचारी और मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.  इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने इस घटना पर जांच के भी आदेश दिए हैं. सीएम के निर्देश के बाद जिलाधिकारी और कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे हैं. 
 

 राहत कार्य शुरू 
मिली जानकारी के मुताबिक, चिनहट इलाके के देवां रोड के पास के.टी. ऑक्सीजन प्लांट पर ऑक्सीजन सिलेंडर भराने के लिए लोग आए हुए थे. इसी बीच गैस रिफलिंग के दौरान एक सिलेंडर फट गया. इस हादसे के में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे के दौरान ऑक्सीजन प्लान्ट के बाहर खड़े लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. धमाका इतना तेज था कि प्लांट के ऊपर पड़ा हुआ शेड हवा में उड़ गया. पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है.  सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों ने राहत कार्य शुरू करते हुए आग घायलों को अस्पताल भेजा है. 

क्या बोले एसीपी विभूतिखंड प्रवीण मलिक

एसीपी विभूतिखंड प्रवीण मलिक ने बताया कि गैस रिफलिंग करने के दौरान यह हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको अस्पताल भिजवाया गया है. मौके पर पुलिस द्वारा राहत कार्य चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा है स्थिति अभी काबू में हैं. 

विभूतिखंड एसीपी प्रवीण मलिक ने बताया कि विकास नगर निवासी दीपू कन्नौजिया, जो अपने मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने आया हुआ था, उसकी मौत हो गई है. उसके साथ ही के.टी. ऑक्सीजन प्लांट के दो कर्मचारी त्रिभुवन यादव और अरुण पांडेय बाराबंकी निवासी की मौके पर ही मौत हो गई. एसीपी ने बताया इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. उन्होंने घायलों की पहचान बाराबंकी निवासी अंकुर सिंह, फतेहपुर निवासी आशीष कुमार, सीतापुर निवासी नीरज, अयोध्या निवासी राजबली के रूप में की है, ये उस प्लांट के कर्मचारी हैं. वहीं आकाश और पवन जो विकास नगर के रहने वाले हैं यह लोग ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने आये हुए थे. जो इस हादसे का शिकार हो गए हैं. उन्होंने कहा सभी घायलों का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा हैं. इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

जिलाधिकारी ने गठित की चार सदस्यों की जांच टीम

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश  द्वारा इस प्रकरण के सम्बंध में तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारी द्वारा जांच के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी एसएम कासिम आब्दी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह और औषधि निरीक्षक बृजेश सिंह की कमेटी का गठन किया गया है. जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई जांच कमेटी को निर्देशित किया कि इस प्रकरण की जांच करते हुए संयुक्त आख्या उपलब्ध कराई जाए.

Last Updated : May 5, 2021, 9:00 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

breaking

ABOUT THE AUTHOR

...view details