उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नर्सिंग होम में ऑक्सीजन का संकट बरकरार, तड़प रहे मरीज - lack of oxygen in lucknow

लखनऊ में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है. निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है.

नर्सिंग होम में ऑक्सीजन का संकट बरकरार.
नर्सिंग होम में ऑक्सीजन का संकट बरकरार.

By

Published : Apr 28, 2021, 8:38 PM IST

लखनऊ: सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था में सुधार हो रहा है. वहीं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार है. उन्हें खपत के अनुसार ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. ऐसे में निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत वाले नए मरीजों की भर्ती नहीं हो पा रही है.

ऑक्सीजन की कमी, भर्ती बंद
शाहमीन शाह रोड स्थित सिप्स अस्पताल में 25 बेडों पर कोरोना मरीजों की भर्ती की व्यवस्था है. बुधवार की सुबह अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था न होने के चलते तीमारदार मरीज को लेकर अस्पताल गेट के बाहर ही खड़े रहे. इस दौरान तीमारदारों को अस्पताल में ऑक्सीजन न होने की बात बताकर लौटाया गया. साथ ही गेट के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया.

ऑक्सीजन की कमी, 50 फीसदी बेड पर भर्ती
इंदिरानगर स्थित सीएनएस अस्पताल गेट के बाहर दो मरीज भर्ती के लिए एम्बुलेंस से लाए गए. लेकिन अस्पताल के डॉ. अशोक निराला ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के चलते सिर्फ 40 बेड पर ही मरीजों को भर्ती किया गया है. विद्या हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है. यहां कर्मचारी मरीज के तीमारदारों को ऑक्सीजन न होने की बात कहकर लौटा रहे हैं. 95 बेडों की क्षमता वाले अस्पताल में सिर्फ 45 मरीज को ही भर्ती किया गया है.

बिना डॉक्टर पर्ची के ऑक्सीजन पर बैन
होम आइसोलेशन में भर्ती कोरोना मरीजों की सांसें फूल रही हैं, लेकिन डॉक्टर की पर्ची के बिना उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है.

इसे भी पढें-राजधानी में तैयार हो रहा DRDO का अस्थाई अस्पताल, जल्द होगा शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details