उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सफैम रिपोर्ट: बढ़ती बेरोजगारी के बीच घट रहे महिलाओं के लिए अवसर - mind the gap - state of employment in india

ऑक्सफैम की ओर से गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट में महिलाओं और पुरुषों के बीच असमानता से संबंधित आंकड़े जारी किए गए. इस रिपोर्ट के मुताबिक महिला कामगारों को पुरुषों के मुकाबले काफी कम वेतन दिया जाता है.

ऑक्सफैम रिपोर्ट: बढ़ती बेरोजगारी के बीच घट रहे हैं महिलाओं के लिये अवसर

By

Published : Mar 28, 2019, 6:51 PM IST

लखनऊ:देश में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की स्थिति बेहद खराब है. ऑक्सफैम इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है. शुक्रवार को जारी हुई इस रिपोर्ट में बढ़ती बेरोजगारी और गैरबराबरी के आंकड़े प्रस्तुत किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं को पुरुषों से 34 फीसद कम वेतन दिया जाता है.

ऑक्सफैम रिपोर्ट.

ऑक्सफैम इंडिया द्वारा गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी की गई. माइंड द गैप- स्टेट ऑफ एंप्लॉयमेंट इन इंडिया नामक आयोजन में इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया. रिपोर्ट में देश में बढ़ती बेरोजगारी और गैरबराबरी जैसे मोर्चों से संबंधित आंकड़े दिए गए हैं. इन आंकड़ों में महिला और पुरुषों के बीच की खाई को दर्शाया गया है. रिपोर्ट इस बात का दावा करती है कि एक महिला कामगार को पुरुषों की तुलना में 34 प्रतिशत कम वेतन मिलता है. साथ ही कई अन्य मोर्चों पर महिला और पुरुषों के बीच गैरबराबरी में लगातार इजाफा हो रहा है.

ऑक्सफैम के रीजनल मैनेजर नंद किशोर ने बताया कि 'माइंड द गैप'नाम के इस आयोजन में उन आंकड़ों को पेश किया गया है, जिसके तहत गैरबराबरी, बेरोजगारी और महिलाओं से जुड़े मुद्दे शामिल हैं. इसके अनुसार जहां एक ओर बेरोजगारी बढ़ गई है वहीं महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी कम होते जा रहे हैं. इस दौरान हुई पैनल चर्चा में भी यह बात सामने आई कि बेरोजगारी का मुद्दा बेहद अहम है जो गैर बराबरी को बढ़ाता जा रहा है. नंद किशोर ने कहा कि माइंड द गैप नाम देकर हम सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कराना चाह रहे हैं कि वे इस रिपोर्ट के आंकड़ों पर ध्यान दें और उचित कदम उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details