लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. इस चुनावी रण में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी भी मैदान में नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में लखनऊ की मुस्लिम बहुल पश्चिम विधानसभा सीट से ओवैसी ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रमुख चेहरे असीम वकार को उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन नामांकन के आखिरी वक्त में असीम वकार के चुनाव लड़ने से इनकार करने पर ओवैसी ने सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन से चर्चा में आई लखनऊ की रहने वाली उजमा परवीन को चुनावी मैदान में उतार दिया.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पार्टी के चर्चित चेहरों में शुमार असीम वकार को पार्टी ने लखनऊ पश्चिम विधानसभा से कई दिन पहले प्रत्याशी घोषित किया था, क्योंकि असीम पार्टी का मजबूती के साथ पक्ष रखने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वकार ने चुनाव न लड़ने का फैसला लेकर सबको हैरत में डाल दिया. असीम नामांकन के आखिरी दिन भी पर्चा दाखिल करने नहीं पहुंचे थे, जिसके कारण एआईएमआईएम के समर्थकों में मायूसी और नाराजगी भी थी. हालांकि पार्टी ने आनन-फानन में असीम वकार की जगह पर उजमा परवीन को अपना उम्मीदवार बना दिया. लेकिन असीम वकार ने अपना पर्चा क्यों नहीं दाखिल किया, इस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर न पार्टी और न ही असीम वकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है.
इसे भी पढ़ें - 12 हजार का मोबाइल रखते हैं सीएम योगी, इतनी दौलत के हैं मालिक...
झांसी की रानी के नाम से मशहूर है उजमा