उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवैसी ने असीम वकार का काटा टिकट, जताया इस महिला पर भरोसा

ओवैसी ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रमुख चेहरे असीम वकार को उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन नामांकन के आखिरी वक्त में असीम वकार के चुनाव लड़ने से इनकार करने पर ओवैसी ने सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन से चर्चा में आई लखनऊ की रहने वाली उजमा परवीन को चुनावी मैदान में उतार दिया.

aimim up elections  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  UP Election 2022 live  यूपी चुनाव न्यूज  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP Assembly Election 2022  Owaisi cut ticket of Asim Waqar  जताया इस महिला पर भरोसा  असीम वकार का काटा टिकट  Uzma Parveen made candidate  from Lucknow West Assembly  असीम वकार को उम्मीदवार घोषित  सीएए-एनआरसी का विरोध  लखनऊ की रहने वाली उजमा परवीन  उजमा परवीन को बनाया प्रत्याशी  मुस्लिम बहुल पश्चिम विधानसभा सीट  असदुद्दीन ओवैसी  एआईएमआईएम  झांसी की रानी  विधायक सुरेश श्रीवास्तव  पूर्व विधायक रेहान नईम  बसपा से कायम राजा
aimim up elections lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव UP Election 2022 live यूपी चुनाव न्यूज यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP Assembly Election 2022 Owaisi cut ticket of Asim Waqar जताया इस महिला पर भरोसा असीम वकार का काटा टिकट Uzma Parveen made candidate from Lucknow West Assembly असीम वकार को उम्मीदवार घोषित सीएए-एनआरसी का विरोध लखनऊ की रहने वाली उजमा परवीन उजमा परवीन को बनाया प्रत्याशी मुस्लिम बहुल पश्चिम विधानसभा सीट असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम झांसी की रानी विधायक सुरेश श्रीवास्तव पूर्व विधायक रेहान नईम बसपा से कायम राजा

By

Published : Feb 5, 2022, 8:17 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. इस चुनावी रण में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी भी मैदान में नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में लखनऊ की मुस्लिम बहुल पश्चिम विधानसभा सीट से ओवैसी ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रमुख चेहरे असीम वकार को उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन नामांकन के आखिरी वक्त में असीम वकार के चुनाव लड़ने से इनकार करने पर ओवैसी ने सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन से चर्चा में आई लखनऊ की रहने वाली उजमा परवीन को चुनावी मैदान में उतार दिया.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पार्टी के चर्चित चेहरों में शुमार असीम वकार को पार्टी ने लखनऊ पश्चिम विधानसभा से कई दिन पहले प्रत्याशी घोषित किया था, क्योंकि असीम पार्टी का मजबूती के साथ पक्ष रखने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वकार ने चुनाव न लड़ने का फैसला लेकर सबको हैरत में डाल दिया. असीम नामांकन के आखिरी दिन भी पर्चा दाखिल करने नहीं पहुंचे थे, जिसके कारण एआईएमआईएम के समर्थकों में मायूसी और नाराजगी भी थी. हालांकि पार्टी ने आनन-फानन में असीम वकार की जगह पर उजमा परवीन को अपना उम्मीदवार बना दिया. लेकिन असीम वकार ने अपना पर्चा क्यों नहीं दाखिल किया, इस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर न पार्टी और न ही असीम वकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है.

एआईएमआईएम प्रत्याशी उजमा परवीन

इसे भी पढ़ें - 12 हजार का मोबाइल रखते हैं सीएम योगी, इतनी दौलत के हैं मालिक...

झांसी की रानी के नाम से मशहूर है उजमा

देश में जब सीएए-एनआरसी के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे थे, तब लखनऊ के घंटाघर पर अपने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन के लिए उजमा परवीन का नाम चर्चा में आया था. प्रदर्शन के दौरान उजमा ने अपने छोटे बच्चे को पीठ पर बांधकर सर्द मौसम में CAA, NRC का विरोध जताती थी. जिसके कारण उनको लोग झांसी की रानी के नाम से भी जानने लगे. हालांकि उजमा का कोई राजनीतिक इतिहास तो नहीं है, लेकिन वह समाजसेवी के तौर पर अपनी पहचान रखती हैं और कोरोना की दूसरी लहर में उन्होंने अपनी पीठ पर सेनीटाइजर की मशीन बांधकर सड़क, मोहल्लों, मंदिर और मस्जिदों को सैनिटाइज किया था, जिसकी वजह से उनको काफी शोहरत हासिल हुई थी.

पश्चिम विधानसभा में इनमें होगी टक्कर

लखनऊ की पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवारों का हमेशा से दबदबा रहा है. इससे पहले कई बार इस सीट से भाजपा के स्वर्गीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव अपनी जीत का परचम बुलंद करते आए हैं. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में सुरेश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी का निधन हो गया था. इसलिए भाजपा ने उसी इलाके के रहने वाले अंजनी श्रीवास्तव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने अपने पूर्व विधायक रेहान नईम का टिकट काटकर उसी क्षेत्र के बसपा से आए नेता अरमान खान को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कांग्रेस ने शहाना सिद्दीकी और बसपा ने कायम राजा को उम्मीदवार बनाया है. इन सब दिग्गजों के बीच उजमा परवीन कितना वोट हासिल कर पाती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details