हैदराबाद:एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने खुद पर भाजपा को फायदा दिलाने संबंधित लग रहे आरोपों को निराधार करार देते हुए उन सियासी पार्टियों की मंशा पर ही सवाल उठा दिए हैं, जो उन्हें भाजपा का टीम 'बी' बताए फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग यह प्रचारित करते हैं उनका मकसद केवल मुस्लिम वोटों को हासिल करना है. उन्हें मेरी मौजूदगी से डर लगता है. इधर, उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की सियासी सक्रियता और 100 सीटों पर चुनाव लड़ने के निर्णय पर ओवैसी ने कहा कि सूबे में उनके पास मजबूत संगठन के साथ ही कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज है. यही कारण है कि वे यहां 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी देने को एकमत हुए हैं.
भाजपा को फायदा दिलाने संबंधित लग रहे आरोपों पर उन्होंने आगे कहा कि यह सही नहीं है और जो ऐसा कर रहे हैं वे मेरी मौजूदगी से डरते हैं. वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इस देश को एक धर्म की पहचान देना चाहती है, जो संविधान के विपरीत है. दरअसल, एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने उक्त बातें एक साक्षात्कार के दौरान कहीं.
वहीं, यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों के इतर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ ही कांग्रेस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाहर से सब अलग जरूर दिखते हैं, लेकिन भीतर से सभी एक हैं.
इसे भी पढ़ें -UP में भाजपा की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी कई नेताओं की प्रतिष्ठा!
उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों की रहनुमाई (leadership of muslims) का ठेका लेने वाले नेता कभी भी उनकी मदद को सामने नहीं आए. लेकिन अब जब मैं सूबे में मुस्लिमों और पिछड़ों की बात कर रहा हूं तो तथाकथित ठेकेदारों को दिक्कतें हो रही हैं.
हालांकि, उनके यूपी विधानसभा चुनाव पर अधिक फोकस रखने संबंधी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी में यह हमारा पहला चुनाव नहीं है. हम पिछले चुनाव में भी यहां प्रत्याशी उतारे थे. खैर, उस समय पार्टी का यहां संगठनात्मक ढांचा मजबूत नहीं था, लेकिन आज यहां पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत हुई है.