उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमौसी में इलेक्ट्रिकल लाइन टूटी, तेजस समेत कई ट्रेनें घंटों रहीं खड़ी, यात्रियों ने किया हंगामा

राजधानी लखनऊ के अमौसी रेलवे स्टेशन पर ओवरहेड इलेक्ट्रिकल लाइन टूटने से तेजस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया. इससे गर्मी से बेहाल यात्रियों ने हंगामा किया. साढ़े तीन घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेनें खड़ी रहीं.

तेजस एक्सप्रेस
तेजस एक्सप्रेस

By

Published : Jul 23, 2022, 12:18 PM IST

लखनऊ: कानपुर लखनऊ रेलखंड के अमौसी रेलवे स्टेशन पर ओवरहेड इलेक्ट्रिकल लाइन (ओएचई) शुक्रवार रात टूट गई. इसके चलते तेजस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया. यात्री ट्रेनों के साथ ही छह मालगाड़ी भी जहां की तहां खड़ी हो गईं. इससे नई दिल्ली से लखनऊ आ रही तेजस एक्सप्रेस में एसी बंद होने को लेकर यात्रियों ने हंगामा भी किया. हाईटेंशन लाइन टूटने से साढ़े तीन घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेनों के खड़े हो जाने से यात्रियों का बुरा हाल हो गया. हजारों यात्री ट्रेनों में फंसे रहे. रात करीब एक बजे डीजल इंजन लगाकर तेजस ट्रेन को लखनऊ लाया गया.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से लखनऊ आ रही तेजस एक्सप्रेस को शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे के करीब रोक दिया गया. इसके चलते पीछे आ रहीं कई ट्रेनें भी फंस गई. मुरादाबाद रूट से आने वाली ट्रेनों पर भी बड़ा असर पड़ा. इस दौरान गोरखपुरनाथ एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, आम्रपाली सुपरफास्ट, पुष्पक सुपरफास्ट, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत छह मालगाड़ी के भी चक्के जाम हो गए. रात साढ़े बारह बजे लखनऊ से डीजल इंजन अमौसी भेजकर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया.

यह भी पढ़ें:हाथरस में डंपर ने मारी टक्कर, 6 कांवड़ियों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

ट्रेन नंबर 82502 तेजस एक्सप्रेस में सवार बच्चे और बुजुर्गो के साथ सभी यात्री परेशान रहे. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की डीआरएम को ट्विटर पर सूचना देकर तेजस ट्रेन को डीजल इंजन से रात एक बजे लखनऊ लाया गया. करीब एक बजे जब तेजस ट्रेन लखनऊ जंक्शन पहुंची, तब जाकर गर्मी से बेहाल यात्रियों ने चैन की सांस ली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details