लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ क्रय केंद्र 2020-2021 में मूल्य समर्थन योजना के तहत खरीद लक्ष्य को पार कर लिया है. 4453 धान क्रय केंद्रों के माध्यम से खरीद लक्ष्य को पार करते हुए अब तक 65 लाख, 57 हजार, 162 मेट्रिक टन धान का क्रय सीधे किसानों से किया गया है. इसके तहत 12 लाख 73 हजार 456 किसानों को लाभान्वित किया गया.
लखनऊ: धान खरीद से अब तक 12 लाख से अधिक किसान लाभान्वित - उत्तर प्रदेश में धान खरीद का लक्ष्य
खाद्य एवं रसद विभाग के उपायुक्त मनीष चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार ने विगत वर्ष की अपेक्षा ज्यादा धान की खरीद की है और निश्चित रूप से इसका लाभ प्रदेश के किसानों को भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि किसानों से खरीदे गए धान का भुगतान किसानों के खाते में कर दिया गया है.
धान खरीद से 12 लाख से अधिक किसान लाभान्वित
खाद्य व रसद विभाग के उपायुक्त मनीष चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बीते साल की अपेक्षा ज्यादा धान की खरीद की है और निश्चित रूप से इसका लाभ प्रदेश के किसानों को भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि किसानों से खरीदे गए धान का भुगतान किसानों के खाते में कर दिया गया है.