लखनऊः 2017 के चुनाव में यूपी की धर्मनगरी अयोध्या, मथुरा, काशी और प्रयागराज में भाजपा ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार भी बीजेपी को इन धर्म नगरी में बेहतर प्रदर्शन की आस थी. अब जबकि चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं तो चलिए बताते हैं कि किस धर्म नगरी में बीजेपी, सपा, कांग्रेस और भाजपा का प्रदर्शन कैसा रहा,
अयोध्या की पांच में तीन सीटों पर लहराया भगवा, दो पर सपा का कब्जा
मर्यादा पुरुषोत्तम की नगरी अयोध्या में वर्ष 2017 के चुनाव में बीजेपी ने सभी पांचों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. सबसे महत्वपूर्ण अयोध्या सीट पर वर्ष 2017 में भाजपा के वेद प्रकाश गुप्ता ने सपा के तेज नारायण पांडेय को हराया था. इस चुनाव में भी वेदप्रकाश गुप्ता विजयी रहे. रुदौली सीट पर बीजेपी के रामचंद्र यादव जीते. मिल्कीपुर से सपा के अवधेश प्रसाद विजयी रहे. बीकापुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अमित सिंह चौहान विजयी रहे. गोसाईगंज सीट से सपा के अभय सिंह विजयी रहे. गौरतलब है कि वर्ष 2017 में रुदौली सीट पर भाजपा के रामचंद्र यादव ने सपा के अब्बास अली जैदी को हराया था. 2017 के चुनाव में मिल्कीपुर सीट से भाजपा के गोरखनाथ जीते थे, दूसरे स्थान पर सपा के अवधेश प्रसाद रहे थे. 2017 में बीकापुर सीट से भाजपा की शोभा सिंह चौहान जीती थीं, दूसरे स्थान पर सपा के आनंद सेन रहे थे. 2017 में गोसाईगंज सीट से में बीजेपी के टिकट पर खब्बू तिवारी विधायक निर्वाचित हुए थे. उन्होंने सपा के अभय सिंह को हराया था.
अयोध्या से काशी तक भगवामय. मथुरा में बीजेपी ने खेली वोटों की होली, पांचों सीटों पर कब्जा
वर्ष 2017 के चुनाव में धर्मनगरी मथुरा की पांच में चार सीटें बीजेपी के खाते में आईं थीं. इस बार बीजेपी ने सभी पांचों सीटों पर जीत दर्ज की. छाता से बीजेपी के लक्ष्मीनारायण, बलदेव सीट से बीजेपी के पूरन प्रकाश, गोवर्धन सीट से बीजेपी के मेघश्याम, मथुरा सीट से श्रीकांत शर्मा, मांट सीट से बीजेपी के राजेश चौधरी विजयी रहे. गौरतलब है कि 2017 के चुनाव में छाता विधानसभा से भाजपा के लक्ष्मीनारायण जीते थे, दूसरे नंबर पर निर्दलीय अतुल सिंह रहे थे. बलदेव विधानसभा में भाजपा के पूरन प्रकाश ने जीत दर्ज की थी, उन्होंने रालोद के निरंजन सिंह धनगर को हराया था. गोवर्धन विधानसभा में भाजपा के करिंदा सिंह ने बसपा के राजकुमार रावत को हराया था. मथुरा सीट से भाजपा के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के प्रदीप माथुर रहे थे. मथुरा की सिर्फ मांट सीट ऐसी थी जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. 2017 में इस सीट पर बसपा के श्यामसुंदर शर्मा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने रालोद के योगेश चौधरी को हराया था.
अयोध्या से काशी तक भगवामय. प्रयागराज की 12 में आठ सीटें बीजेपी और सहयोगी दलों के खाते में आईं
प्रयागराज की मेजा सीट से सपा के संदीप पटेल, शहर पश्चिमी सेबीजेपी के सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रतापपुर सेसपा की विजमा यादव व करछना सीट से निषाद पार्टी के प्रत्याशी पीयूष रंजन निषाद विजयी रहे. इसी तरह फाफामऊ सीट सेभाजपा के गुरु प्रसाद मौर्य, बारा सेभाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के वाचस्पति, कोरांव सेबीजेपी के राजमणि कोल, हंडिया से सपा के हाकिम लाल बिंद ने जीत दर्ज की. इलाहाबाद शहर उत्तरी सेबीजेपी के हर्षवर्धन बाजपेयी, इलाहाबाद शहर दक्षिणी सेबीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सोरांव सेसपा की गीता पासी व फूलपुर सेबीजेपी के प्रवीण पटेल जीते. 12 में चार सीटें सपा और आठ सीटों पर भाजपा और सहयोगी दलों ने कब्जा किया. गौरतलब है कि 2017 में प्रयागराज की 12 में नौ विधानसभा सीटों पर बीजेपी, दो पर बसपा और एक सीट पर सपा का कब्जा हुआ था. 2017 में सोरांव सीट से अपना दल एस के जमुना प्रसाद जीते थे. 2017 में फूलपुर विधानभा से भाजपा के प्रवीण पटेल ने सपा के मंसूर आलम को हराय़ा था. प्रतापपुर विधानसभा में 2017 में बसपा के मो. मुज्तबा सिद्दीकी ने अपना दल एस के करन सिंह को हराय़ा था. हंडिया विधानसभा में 2017 में बसपा के हाकिम लाल ने अपना दल एस की प्रमिला देवी को हराया था. मेजा विधानसभा से 2017 में भाजपा की नीलम करविरया ने जीत दर्ज की थी. करछना सीट पर 2017 में सपा के उज्ज्वल रमण जीते थे. 2017 में इलाहाबाद पश्चिम से भाजपा के मंत्री सिद्दार्थ नाथ सिंह ने सपा की रिचा सिंह को हराया था. 2017 में ही इलाहाबाद उत्तरी सीट पर भाजपा के हर्षवर्धन ने कांग्रेस के अनुग्रह नाराय़ण को हराय़ा था. बारा सीट पर भाजपा के डॉ. अजय कुमार ने जीत दर्ज की थी. कोरांव सीट पर 2017 में भाजपा के राजमणि ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के राम कृपाल को हराया था.
अयोध्या से काशी तक भगवामय. ये भी पढ़ेंः दिल्ली में तय होगा सीएम योगी के नए मंत्रिमंडल का चेहरा, इस बार बदल सकते हैं डिप्टी सीएम
अयोध्या से काशी तक भगवामय. काशी में इस बार भी सभी सीटों पर खिला कमल
2017 के चुनाव में बीजेपी ने काशी की आठों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में भी भाजपा ने पिछला प्रदर्शन दोहराया है. इस बार के चुनाव में काशी की पिंडरा विधानसभा से बीजेपी के अवधेश सिंह, अजगरा विधानसभा से भाजपा के त्रिभुवनराम, शिवपुर विधानसभा से भाजपा के अनिल राजभर, रोहनिया सीट से अपना दल एस के डॉ. सुनील पटेल, वाराणसी उत्तरी सीट से भाजपा के रविंद्र जायसवाल, वाराणसी कैंट से भाजपा के सौरभ कुमार श्रीवास्तव, वाराणसी दक्षिण से भाजपा के नीलकंठ तिवारी व सेवापुरी से अपना दल एस के नीलरतन विजयी रहे. गौरतलब है कि 2017 के चुनाव में पिंडरा विधानसभा में 2017 में भाजपा के अवधेश सिंह ने बसपा के बाबूलाल को हराया था.अजगरा विधासभा में 2017 में सुभासपा के कैलाश ने सपा के लालजी को मात दी थी.
शिवपुर विधानसभा में 2017 में भाजपा के अनिल राजभर ने सपा के आनंद को हराय़ा था. रोहनियां सीट पर 2017 में भाजपा के सुरेंद्र नारायण सिंह ने सपा के महेंद्र सिंह पटेल को मात दी थी. वाराणसी उत्तरी सीट से 2017 में भाजपा के रविंद्र जायसवाल ने कांग्रेस के अब्दुल समद अंसारी को हराया था. वाराणसी कैंट सीट से 2017 में भाजपा के सौरभ कुमार श्रीवास्तव ने कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को हराया था. वाराणसी दक्षिणी से 2017 में भाजपा के डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कांग्रेस के राजेश मिश्रा को हराया था. सेवापुरी सीट से 2017 में अपना दल एस के नील रतन ने सपा के सुरेंद्र सिंह पटेल को हराया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप