लखनऊ : आउटर रिंग रोड का काम हर दिन बढ़ता जा रहा है. अब विधानसभा चुनाव से पहले इसके पूरे होने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. साल 2021 तक इसे पूरा करने की बात कही गई थी लेकिन काम ठप पड़ा है. अधिकारियों की मानें तो कोरोना महामारी के चलते रिंग रोड के निर्माण का कार्य प्रभावित हुआ है.
डेढ़ साल का समय लग सकता है
राजधानी में आउटर रिंग रोड का निर्माण हो रहा है लेकिन अब इसके पूरे होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते निर्माण इकाई एनएच पर दिसंबर 2021 में ही इसे पूरा करने का दबाव था लेकिन महामारी के चलते काम ठप सा हो गया है. निर्माण कार्य में लगे अधिकांश श्रमिक अपने घरों को जा चुके हैं. विभागीय इंजीनियरों के भी संक्रमित होने का प्रभाव इस कार्य पर पड़ रहा है.
105 किलोमीटर लंबी है आउटर रिंग रोड
105 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड पर राज्य सरकार के हिस्से का 11 किलोमीटर लंबे किसान पथ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. पंचायत चुनाव समाप्त होते ही इसके लोकार्पण की तैयारी है. आउटर रिंग रोड के पहले हिस्से का 32 किलोमीटर का पैच निर्माण हो रहा है. इसमें 12 किलोमीटर के पास का 25 फीसदी कार्य हो चुका है.