उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ब्लैक फंगस का बढ़ा प्रकोप, 24 घंटे में आये 186 मरीज, दो की मौत

By

Published : May 22, 2021, 10:40 PM IST

यूपी में कोरोना का प्रकोप कम हुआ तो अब ब्लैक फंगस का बढ़ने लगा है. 24 घंटे में फंगस ने पौने दो सौ के करीब मरीजों पर हमला बोला. वहीं, केजीएमयू में भर्ती दो मरीजों की जान ले ली. सबसे ज्यादा चपेट में मेरठ मंडल है.

ब्लैक फंगस का बढ़ा प्रकोप, 24 घंटे में आये 186 मरीज, दो की मौत
ब्लैक फंगस का बढ़ा प्रकोप, 24 घंटे में आये 186 मरीज, दो की मौत

लखनऊ :ब्लैक फंगस अब भयावह हो रहा है. शनिवार को 24 घंटे में 186 मरीजों में फंगस की पुष्टि हुई. इसमें सबसे ज्यादा मरीज मेरठ मंडल के हैं. यहां 115 मरीजों में फंगस पाया गया. इसके अलावा गाज़ियाबाद नंबर दो पर है. यहां 41 मरीज फंगस से संक्रमित मिले. इसके अलावा गाजीपुर में दो मरीज, मऊ में एक, बलिया में एक, आजमगढ़ में दो, झांसी में दो, वाराणसी में 7, फिरोजाबाद में एक,चंदौली में दो,जौनपुर में दो, आगरा में 4, कुशीनगर में एक मरीज पाया गया. लखनऊ में तीन, प्रयागराज में दो मरीजों में फंगस की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें :यूपी में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू


अब तक 506 मरीजों में 21 की मौत

ब्लैक फंगस से 506 लोग पीड़ित हो चुके हैं. वहीं, दो की और केजीएमयू में मौत हो गई. यह मरीज देवरिया व आजमगढ़ के हैं. ऐसे में मृतकों की संख्या 21 पहुंच गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में अभी 18 मौतें दर्ज हैं.

12 मरीजों के आंख, फेफड़े, त्वचा के ऑपरेशन

लखनऊ में विभिन्न जनपदों से 30 मरीज भर्ती किए गए. इसमें केजीएमयू में 22 मरीज भर्ती हुए. यहां भर्ती मरीजों में 12 मरीजों के ऑपरेशन हुए. इनकी आंख, त्वचा, फेफड़ा, जबड़ा, नाक व नर्व संबधी ऑपरेशन किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details