लखनऊ :ब्लैक फंगस अब भयावह हो रहा है. शनिवार को 24 घंटे में 186 मरीजों में फंगस की पुष्टि हुई. इसमें सबसे ज्यादा मरीज मेरठ मंडल के हैं. यहां 115 मरीजों में फंगस पाया गया. इसके अलावा गाज़ियाबाद नंबर दो पर है. यहां 41 मरीज फंगस से संक्रमित मिले. इसके अलावा गाजीपुर में दो मरीज, मऊ में एक, बलिया में एक, आजमगढ़ में दो, झांसी में दो, वाराणसी में 7, फिरोजाबाद में एक,चंदौली में दो,जौनपुर में दो, आगरा में 4, कुशीनगर में एक मरीज पाया गया. लखनऊ में तीन, प्रयागराज में दो मरीजों में फंगस की पुष्टि हुई है.
यह भी पढ़ें :यूपी में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
अब तक 506 मरीजों में 21 की मौत