अयोध्या:नए कृषि कानूनों को लेकर पिछले 25 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के बीच रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय किसान सम्मेलन को संबोधित किया.
95 करोड़ की लागत से 39 परियोजनाओं का लोकार्पण
सीएम योगी ने कहा कि 95 करोड़ रुपये की लागत से 39 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया है. इससे प्रदेश के किसानों को निश्चित ही आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि इन सब योजनाओं का एक ही लक्ष्य है कि किसानों के चेहरे पर खुशहाली और समृद्धि लाना.
सीएम योगी ने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने किए जाने की है. अगर समय पर संसाधन प्राप्त होगा तो किसान से जो अपेक्षा रखी जाती है. उसी के अनुरूप किसानों ने पिछले 6 सालों में रिकॉर्ड उत्पादन किया है.
'पहली ही कैबिनेट में किसानों का ऋण माफ करने किया काम'
2017 में उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनी थी. सरकार बनते ही पहली ही कैबिनेट में किसानों का ऋण माफ करने का काम किया गया था. कर्ज मुक्त प्रमाण पत्र लेकर पार्टी के सांसद और विधायक किसानों के घर लेकर पहुंचे थे. सीएम योगी ने बताया कि 135 करोड़ आबादी के लिए पात्रता निर्धारित करके लाभ पात्रों तक पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कर रही है.