लखनऊ :'बिना चोट लगे या गिरे कूल्हे की हड्डी टूटने की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है. महिलाओं में यह समस्या अधिक देखने को मिल रही है. यह समस्या गठिया की वजह से बढ़ी है. बदलती जीवनशैली व खानपान हड्डियों को कमजोर बना रहा है. महिलाएं ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डी का रोग) की चपेट में आ रही हैं. यह एक प्रकार का गंभीर गठिया रोग है.' यह जानकारी आर्थराइटिस फाउंडेशन के सचिव डॉ. संदीप कपूर ने दी. वह सोमवार को फाउंडेशन की तरफ से गोमतीनगर स्थित एक अस्पताल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
डॉ. संदीप कपूर ने बताया कि '60 साल से अधिक उम्र की दो से तीन फीसदी महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या देखने को मिल रही है. अचानक कमर के नीचे हिस्से में दर्द और चलने-फिरने में दिक्कत होती है. जांच में फ्रैक्चर का पता चलता है, जबकि मरीज संग परिवारीजन चोट लगने या गिरने जैसी बात को सिरे से नकारते हैं. वह बताते हैं कि हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, इस वजह से हल्का झटका लगने पर फ्रैक्चर हो जाता है.'