लखनऊ : लोहिया संस्थान में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आर्थोपेडिक इमरजेंसी की शुरुआत की है. साथ ही चिकित्सकों से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि मरीज को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. ऐसा काम करना है कि यूपी चिकित्सा में नंबर एक बने.
डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इंसेफलाइटिस पर जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह निभाएंगे. कोई हमसे दुखी न हो, ऐसे व्यवस्था करनी होगी. कैंसर स्क्रीनिंग वैन देने के लिए उन्होंने पॉवर फाइनेन्स कॉर्पोरेशन के अफसरों को सराहा. उन्होंने कहा कि कैंसर एक अभिशाप है. यह वैन ग्रामीण क्षेत्र में जाकर समय पर मरीजों की पहचान कर सकेगी. इससे इस बीमारी को हराने में मदद मिलेगी.
स्वास्थ्य विभाग ने रिटायर होने वाले डाक्टरों को दोबारा तैनाती देगा. इसके लिए 17 व 18 अप्रैल को काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग में डॉक्टरों को अस्पताल आवंटित किए जाएंगे. इसमें डॉक्टरों को उनके अंतिम वेतन से पेंशन की रकम कम करके मानदेय दिया जाएगा. स्वास्थ्य महानिदेशालय में कुल 198 डॉक्टरों ने आवदेन किए हैं. इनमें से 100 डॉक्टरों को 17 अप्रैल व अन्य को 18 अप्रैल को अस्पताल आवंटित किए जाएंगे.
लखनऊ के लोहिया अस्पताल में आर्थोपेडिक इमरजेंसी शुरू - health news
लखनऊ के लोहिया संस्थान में आर्थोपेडिक इमरजेंसी शुरू हो गईं हैं. इसके साथ ही अस्पताल में रिटायर डॉक्टरों को संविदा पर तैनात करने की तैयारी हो रही है.
लोहिया संस्थान में शुरू हुई ऑर्थोपेडिक इमरजेंसी