लखनऊ:दिवाली के अवसर पर लखनऊ में दीपोत्सव मेले का आयोजन किया गया. मेले में लीलावती मुंशी निराश्रित बाल गृह के अनाथ बच्चों के अपने हाथों से बनाई गई लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, लाइट्स के समान व अन्य उत्पादों को प्रदर्शनी में लगाया गया है. जिसे मेले में आने वाले लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं.
बच्चों ने बताया कि उन्होंने कई दिनों तक घंटों मेहनत कर लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बनाईं. बच्चों ने बताया कि सबसे पहले मिट्टी को गीला करने के बाद लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बनाईं. इसके बाद दो दिनों तक उनके सूखने का इंतजार किया और फिर मूर्तियों को रंगा और सजाया. बच्चों की मूर्तियों को दीपावली के अवसर पर लगाए गए बड़े और विशाल मेले में जगह मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर की है.
अनाथों के हुनर को लगे पंख, मिट्टी की मूर्ति बनाकर संवार रहे भविष्य
लखनऊ के दीपोत्सव मेले में अनाथ बच्चों ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया. लीलावती मुंशी निराश्रित बाल गृह के अनाथ बच्चों के अपने हाथों से बनाई गई लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, लाइट्स के समान व अन्य उत्पादों को प्रदर्शनी में लगाया गया. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
अनाथों बच्चों ने बनाई मिट्टी की मूर्ति