उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सुभाष चंद्र बोस कॉलेज में छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन

राजधानी लखनऊ के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नव-प्रवेशित छात्राओं के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

 Subhash Chandra Bose PG College
सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Nov 7, 2020, 2:40 AM IST

लखनऊ: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में बी.ए. प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की नव-प्रवेशित छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के भविष्य के हित के लिए था जिससे छात्राएं कॉलेज में संचालित सभी कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकें.

प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने सभी छात्राओं का स्वागत किया. इसके साथ ही महाविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी भी दीं. उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करने का संदेश दिया.

इस कार्यक्रम में डाॅ. सारिका सरकार, डाॅ. पूनम वर्मा, डाॅ. जय प्रकाश वर्मा, डाॅ. श्वेता भारद्वाज, डाॅ. मीनाक्षी शुक्ला सहित अन्य प्रोफेसरों ने अपने-अपने विषय के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं कार्यालय से सम्बन्धित कार्यों के लिए अमित राजशील और सुनील वर्मा ने भी विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details