उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंश जनसेवा केन्द्र पर शिकायत निवारण महाकैम्प का आयोजन - अंश जनसेवा केन्द्र

राजधानी लखनऊ में अंश जनसेवा केन्द्र पर एक दिवसीय शिकायत निवारण महाकैम्प का आयोजन किया गया. इस कैम्प में उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

शिकायत निवारण महाकैम्प का आयोजन
शिकायत निवारण महाकैम्प का आयोजन

By

Published : Dec 20, 2020, 5:21 PM IST

लखनऊ: शनिवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमटेड के निर्देशानुसार मलिहाबाद चौराहे स्थित पुलिस चौकी के पीछे अंश जनसेवा केन्द्र पर एक दिवसीय शिकायत निवारण महाकैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान किया गया.

महाकैम्प में 8 कॉमर्शियल विद्युत उपभोक्ताओं ने कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराकर छूट का लाभ दिया गया. कैम्प में कुल 45 बकायेदारों द्वारा 2 लाख 35 हजार रुपये जमा किए गए. इस दौरान बिल संबंधी 12 एवं मीटर सम्बन्धी 6 शिकायतों का तत्काल समाधान कराया गया. वहीं सौभाग्य योजना के तहत 20 नए संयोजन प्राप्त हुए जिनका स्थलीय निरीक्षण कराकर संयोजन निर्गत किए जायेंगे.

क्रमवार आयोजित होंगे कैम्प
रविवार को मलिहाबाद क्षेत्र के कहला गांव में शिकायत निवारण महाकैम्प का आयोजन किया जाएगा. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण त्वरित गति से किया जाएगा. उपभोक्ता कैम्प में पहुंचकर एक मुश्त समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं.

मलिहाबाद उपकेंद्र पर उपखंड अधिकारी दुर्गेश जायसवाल ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की सहूलियत को देखते हुए क्रमवार क्षेत्र में समस्या शिकायत निवारण महाकैम्प आयोजित कर समस्याओं का निदान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details